Riddhi Dogra: टीवी दुनिया की फेसम रिद्धि डोगरा जो अपने शानदार एक्टिंग के वजह से फैंस के दिलों पर राज करती हैं. वहीं मशहूर वेब सीरीज 'पिचर्स' (Pitchers) के दूसरे सीजन की कास्ट लिस्ट में शामिल हुईं. छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) ने अपने करियर को लेकर बताया कि उन्होंने कलाकार बनने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी.
रिद्धि ने बताई क्यों छोड़ी नौकरी
रिद्धि डोगरा ने शेयर कर बताया कि, "मुझे याद है कि मेरे बॉस ने मुझे किस तरह से आदेश दिया था कि ये सही नहीं है, मेरे इतनी मेहनत करने के बाद भी उन्होंने ये बोला था. उस समय पहला विचार जो मेरे दिमाग में आया वो ये था कि वो सही या गलत का फैसला करने वाला कौन होता है? उसी दिन मैंने फैसला कर लिया था कि मैं एक कलाकार बनने के लिए बनी हूं."
ओटीटी से पहले इन शो में कर चुकी है एक्ट्रेस
आगे अपनी बात रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा है, "मैंने एक कलाकार बनने और आराम दायक नौकरी के आराम क्षेत्र को छोड़ने का फैसला किया. मैं एक टीवी चैनल में काम कर रहा थी, उससे पहले मैं एक एडवरटाइजिंग एजेंसी में थी. मैंने कैमरे के पीछे काम किया है, इवेंट्स हैंडल किए हैं और मार्केटिंग और पीआर टीम का भी हिस्सा रही हूं. "
'पिचर्स 1 कब रिलीज हुई थी?
एक्ट्रेस ओटीटी पर काम करने से पहले इन शो का हिस्सा रह चुकी हैं, जैसे- 'द मैरिड वुमन', 'दीया और बाती हम', 'वो अपना सा', 'खतरों के खिलाड़ी 6' में काम किया है. बात करें सीरीज़ की तो 2015 में रिलीज होने वाली वेब सीरीज 'पिचर्स 1' (pitchers-1)चार दोस्तों की कहानी है, जिन्होंने अपना बिजनेस स्टार्टअप की करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी. इसमें नवीन कस्तूरिया (Naveen Kasturia), अरुणाभ कुमार (Arunabh Kumar),अभय महाजन (Abhay Mahajan)और जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) मुख्य भूमिकाओं को निभा रहे हैं. अब इसका दूसरा पार्ट 'पिचर्स 2' 23 दिसंबर से जी5 पर स्ट्रीम होगा.
ये भी पढ़े:Saeed Mirza के 'द कश्मीर फाइल्स' को 'कचरा' बताने पर विवेक अग्निहोत्री ने दिया करारा जवाब, बोले- 'फिर मिलते हैं जनाब'