'तू झूठी मैं मक्कार' से पहले...पहली फुर्सत में ओटीटी पर देख डालिए रणबीर और श्रद्धा की ये धांसू फिल्में
Ranbir Kapoor And Shraddha Kapoor: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के फैंस उनकी 'तू झूठी मैं मक्कार' से पहले 'रॉकस्टार' से लेकर 'आशिकी 2' तक का मजा ओटीटी पर ले सकते हैं.
!['तू झूठी मैं मक्कार' से पहले...पहली फुर्सत में ओटीटी पर देख डालिए रणबीर और श्रद्धा की ये धांसू फिल्में Rockstar To Aashiqui 2 and Others Best Movies of Ranbir Kapoor And Shraddha Kapoor On OTT Platform Watch Full List 'तू झूठी मैं मक्कार' से पहले...पहली फुर्सत में ओटीटी पर देख डालिए रणबीर और श्रद्धा की ये धांसू फिल्में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/e50ef3b93d4146d4dbc332f5fe7125271674492470336462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor And Shraddha Kapoor Movies On OTT: ग्लैमर वर्ल्ड (Glamour World) के मशहूर कलाकार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar)' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में दोनों सितारे अपने ही अंदाज से दर्शकों (Viewers) का एंटरटेनमेंट (Entertainment) करते हुए नजर आने वाले हैं.
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की बहुत ही जबरदस्त फैनफॉलोइंग हैं. अगर आप भी इन दोनों सितारों की फिल्में देखने के शौकीन हो तो आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर अवेलेबल 'रॉकस्टार (Rockstar)' से लेकर 'आशिकी 2 (Aashiqui 2)' तक इन धांसू मूवीज को पहली ही फुर्सत में देख लेना चाहिए.
'रॉकस्टार (Rockstar)'
प्राइम वीडियो पर मौजूद रणबीर कपूर ने अपनी इस फिल्म में धमाल मचा दिया था. इस फिल्म को इम्तियाज अली डायरेक्ट किया था.
'एक विलेन (Ek Villain)'
साल 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म में श्रद्धा कपूर की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. इस मूवी को उनके फैंस डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
'ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)'
इस फिल्म रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण के साथ मिलकर तहलका मचा दिया था. उनके फैंस इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'हैदर (Haider)'
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 अवेलेबल इस मूवी में श्रद्धा कपूर ने शाहिद कपूर के साथ काम कर खूब वाहवाही लूटी थी. इस बेहतरीन फिल्म का डायरेक्शन विशाल भारद्वाज ने किया था.
'बर्फी (Barfi)'
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. बर्फी को अनुराग बसु ने अपने शानदार डायरेक्शन से सजाया था.
'रॉक ऑन 2 (Rock On 2)'
साल 2016 में आई इस फिल्म मे श्रद्धा कपूर का एक अलग ही रूप नजर आया था. एक्ट्रेस के फैंस उनकी इस बेहतरीन मूवी को डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
'संजू (Sanju)'
राजुकमार हिरानी के द्वारा इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त बनकर अपने फैंस का दिल खुश कर दिया था. एक्टर की इस बॉयोपिक का मजा अमेजन प्राइम वीडियो पर लिया जा सकता है.
'बागी 3 (Baaghi 3)'
डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद इस फिल्म में एक्ट्रेस ने टाइगर श्राफ क साथ काम कर फैंस का दिल खुश कर दिया था. दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था.
'ब्रह्मास्त्र (Brahmāstra)'
साल 2022 में आई इस बेहतरीन मूवी में रणबीर कपूर ने पहली बार अपनी वाइफ आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था. इस फिल्म को डिज्नी+हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
'आशिकी 2 (Aashiqui 2)'
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के फैंस ने उनकी इस रोमांटिक फिल्म को बहुत प्यार दिया था. एक्ट्रेस के फैंस इस मूवी को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं.
राजकुमार हिरानी के हैं फैंस! तो ओटीटी पर 'थ्री ईडीयट्स' से लेकर 'संजू' को भूलकर भी न करें मिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)