Best Romantic Films On OTT: फिल्मों के दीवाने को लेकर हम इस बार लेकर आए रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट. इन रोमांटिक फिल्मों का मजा आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म आसानी से ले सकते हैं. साथ ही इस वीकेंड को और भी मजेदार बना सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में बॉलीवुड की वो कौन सी बेस्ट रोमांटिक फिल्में शामिल हैं.
रॉकस्टार (Rockstar)
बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकस्टार' हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों मे से एक है. इस फिल्म की गाने भी लोगों के काफी फेवरेट हैं. रणबीर कपूर के फिल्मी करियर के ये फिल्म टर्निंग प्वाइंट साबित हुई है. ऐसे में आप भी फिल्म 'रॉकस्टार' का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर आसानी ले सकते हैं.
जब तक है जान (Jab Tak Hai Jaan)
रोमांस के किंग सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जब तक है जान' का नाम इस लिस्ट से कैसे बाहर रखा जा सकता है. साल 2012 में रिलीज हुई शाहरुख की ये फिल्म एक शानदार रोमांटिक मूवी है. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं. इस फिल्म शाहरुख खान के अलावा एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी लीड रोल में मौजूद हैं.
सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam)
फिल्म 'सनम तेरी कमस' एक शानदार रोमांटिक और लव स्टोरी फिल्म है. इस फिल्म को दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं. फिल्म कहानी आपके दिल को आसानी से छू जाएगी. एक्टर हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन की इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर घर बैठे लिया जा सकता है.
राम-लीला (Ram-Leela)
सुपरस्टार रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म 'राम-लीला' का नाम भी सूची में मौजूद है. एक शानदार लव स्टोरी और रोमांटिक फिल्म राम-लीला को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अजेमन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
लव आज कल 2 (Love Aaj Kal 2)
एक्टर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की मॉर्डन डे लव स्टोरी फिल्म 'लव आज कल 2' एक शानदार रोमांटिक फिल्म है. फिल्म के गाने एक दम शानदार हैं. जबकि स्टोरी भी आपके दिल को छू जाएगी. कार्तिक और सारा की ये रोमांटिक फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.