Rohit Bose Roy Birthday: एक्टिंग की दुनिया में हर किसी का एक फेज आता है जब वो कामयाबी की ऊंचाईयों पर होता है. इस दौरान वे अपनी सक्सेस को एंजॉय करता है और आगे बढ़ने के ख्वाब देखता है. लेकिन कई कलाकार इस कामयाबी पर घमंड करने लगते हैं और खुद को सबसे खास मान बैठते हैं. ऐसी ही एक गलती टीवी के जाने-माने एक्टर से भी हुई जिन्हें अपने पहली ही टीवी सीरियल से घर-घर पहचान मिली.
ये एक्टर रोहित बोस रॉय हैं जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1995 में दूरदर्शन के शो 'स्वाभिमान' से की. महेश भट्ट और देबालॉय डे के डायरेक्शन वाले इस टीवी सीरियल में एक्टर ने ऋषभ मल्होत्रा का किरदार निभाया था. ये ऐसा सीरियल था जो 90 के दशक में टीआरपी चार्ट पर राज किया करता था और ऐसे में रोहित बोस रॉय को भी खूब शोहरत मिली.
रोहित रॉय का एक्टिंग करियर
रोहित बोस रॉय को जब डेब्यू से ही इतना फेम मिल गया तो ये कामयाबी उनके सिर चढ़कर बोलने लगी. उन्होंने कई टीवी सीरियल्स जैसे 'बात बन जाए', 'देस में निकला होगा चांद' और 'विरासत' में भी काम किया. वे 'काबिल', 'एक खिलाड़ी एक हसीना', 'अपार्टमेंट', 'प्लान', 'शूटआउट एट लोखंडवाला' जैसी फिल्मोंं में भी दिखाई दिए. रोहित ने एंथोलॉजी फिल्म 'दस कहानियां' का पार्ट रहे 'राइस प्लेट' शॉर्ट फिल्म भी डायरेक्ट की.
रातोरात की शोहरत से घमंडी हो गए थे एक्टर
डेब्यू शो से शोहरत पाने वाले रोहित बोस रॉय की लाइफ में एक दौर ऐसा आया जब उनका करियर खत्म होने लगा और इसकी वजह उनका घमंड था जिसके बारे में खुद रोहित ने खुलासा किया था. मिर्ची प्लस को दिए एक इंटरव्यू में रोहित रॉय ने अपने करियर का डाउनफॉल शुरू होने की वजह बताई थी. उन्होंने कहा था- 'मैं बहुत घमंडी हुआ करता था. मैं मुंबई से नहीं हूं, मैं अहमदाबाद से हूं, जो एक छोटा शहर था. बड़े होकर मैंने बस पढ़ाई ही की. मैं एक अच्छा स्टूडेंट था.'
'इसकी कामयाबी में मेरी कोई भूमिका नहीं है...'
रोहित ने कहा था-' जब मैं इस फील्ड में आया और स्वाभिमान शो बहुत हिट हुआ. ये रातोरात की कामयाबी थी. अगर मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की होती तो मैं इस प्रॉसेस की इज्जत करता. इसकी कामयाबी में मेरी कोई भूमिका नहीं है. ये कुछ ऐसा है जो मुझे किस्मत से मिल गया, मैं एक ट्रेन किया हुआ एक्टर नहीं था. इसकी सक्सेस मेरे दिमाग में बैठ गई. मुझे लगने लगा कि मैं जिस चीज को भी छूऊंगा वह सोना बन जाएगी. मैं घमंडी और अधीर हो गया.'
'ये बर्ताव किसी स्टार के लिए कबूल करने लायक नहीं...'
एक्टर ने कहा था- 'अगर कोई मेरी तरह तेजी से नहीं सोच रहा है, तो मैं अधीर हो जाऊंगा. लेकिन उस समय ये अनफिल्टर्ड बर्ताव काम नहीं करेगा क्योंकि लोग मुझे एक स्टार के तौर पर देख रहे थे. ये बर्ताव किसी स्टार के लिए कबूल करने लायक नहीं है. मैं इसे बेहतर तरीके से संभाल सकता था. लेकिन मैं जवान और क्रूर था. रोहित रॉय ने क कबूल किया था कि उन्होंने अपनी पत्नी मानसी जोशी के क्रिटिसिज्म को सीरियसली ना लेकर गलती कर दी.'
पत्नी की बात ना मानकर पछताए रोहित रॉय
उन्होंने कहा था, 'मेरे दोस्त भी मेरी सक्सेस एंजॉय कर रहे थे. मेरी पत्नी मानसी ने मुझे मेरी एक्टिंग के बारे में फीडबैक दिया, उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें एक्टिंग नहीं आती. आप बस अमिताभ बच्चन की नकल कर रहे हैं. मैंने उनसे कहा कि आपको एक्टिंग नहीं आती. पूरा देश मेरा जश्न मना रहा हैच लेकिन अगर मैंने मानसी की बात सुनी होती तो एक्टिंग सीखने की मेरी जर्नी बहुत तेज हो जाती.'