सिर्फ RRR नहीं... OTT पर मौजूद हैं रामचरण और जूनियर एनटीआर की कई धांसू फिल्में, ये रही लिस्ट
Ram Charan And Jr Ntr: अगर आप भी रामचरण और जूनियर एनटीआर के फैन हैं तो फिर आरआरआर के अलावा 'ब्रूस ली: द फाइटर' से लेकर 'टेम्पर' तक इन धांसू मूवीज का ओटीटी पर मजा ले सकते हैं.
Ram Charan And Jr Ntr Movies on OTT: साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) के दिग्गज एक्टर्स (Actors) राम चरण और जूनियर एनटीआर की की फिल्म 'आऱआऱआर (RRR)' धूम भारत (India) से लेकर ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) तक में मची हुई है. एक्टर्स की इस फिल्म को दर्शकों (Viewers) का अपार प्यार मिला और इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बंपर कलेक्शन भी किया. 'आरआरआर' में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) से फैंस का दिल जीत लिया. अगर आप भी इन दोनों के फैन हो तो फिर बिना देर किए इन शानदार एक्टर्स की 'ब्रूस ली: द फाइटर (Bruce Lee: The Fighter)' से लेकर 'टेम्पर (Temper)' तक इन धमाकेदार फिल्मों का ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर मजा ले सकते हैं.
'ब्रूस ली: द फाइटर (Bruce Lee: The Fighter)'
साल 2015 रामचरण ने अपनी इस एक्शन कॉमेडी फिल्म से दर्शकों का दिल खुश कर दिया था. इस फिल्म को उनके फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देख सकते हैं.
'बादशाह (Baadshah)'
साल 2013 में जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को उनके फैंस ने खूब पसंद किया था. एक्टर के फैंस उनकी इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'ध्रुव (Dhruva)'
यूट्यूब पर अवेलेबल रामचरण ने इस फिल्म से धमाल मचाकर रख दिया था. उनके फैंस को फिल्म के एक्शन सीन्स काफी पसंद आए थे.
'रामय्या वास्तावैय्या (Ramayya Vasthavayya)'
जूनियर एनटीआर ने अपनी इस शानदार कॉमेडी एक्शन फिल्म से तहलका मचाकर रख दिया था. इस बेहतरीन फिल्म का मजा एक्ट के फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.
'खिलाड़ी नंबर. 150 (Khaidi No. 150)'
डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद इस फुल ऑन एक्शन फिल्म में राम चरण ने एक से बढ़कर एक धमाकेदार एक्शन सीन देकर दर्शकों का दिल मंत्र मुग्ध कर दिया था. फिल्म में उनके शानदार काम के लिए उनकी खूब तारीफें हुई थी.
'टेम्पर (Temper)'
साल 2015 में आई इस एक्शन मूवी में जूनियर एनटीआर (Jr Ntr) एक से बढ़कर एक धांसू एक्शन सीन देकर अपने फैंस का दिल जीत लिया था. एक्टर (Actor) के फैंस उनकी इस फिल्म को प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख सकते हैं.
Athiya Shetty से पहले! बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी क्रिकेटर्स को दे चुकी हैं अपना दिल, देखें पूरी लिस्ट