Top 10 Indian Movies List 2022 : आईएमडीबी (IMDb) ने हाल ही में टॉप 10 पॉपुलर इंडियन फिल्म की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में राम चरण-जूनियर एनटीआर स्टारर RRR को पहली पोजिशन मिली है. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में शामिल टॉप 10 फिल्में किन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल हैं.


आरआरआर’
एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ में राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म ने हाल ही में गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगिरी और बेस्ट सॉन्ग (नातु नातु) कैटेगिरी में दो नॉमिनेशन हासिल किए हैं. मार्च में थिएटर में रिलीज हुई  "आरआरआर" ने ग्लोबल बॉक्स ऑफ़िस पर 1,200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म का हिंदी वर्जन 20 मई को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुआ था.



द कश्मीर फाइल्स
'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज होने के बाद पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई. मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर स्टारर फिल्म में 1990 में कश्मीरी पंडितों के दिल दहला देने वाले पलायन को दिखाया गया है. विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित, इस फिल्म ने भारत में 252 करोड़ रुपये से ज्यादा और दुनियाभर में लगभग 340 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर अवेलेबल है.



KGF चैप्टर 2
2018 की फिल्म ‘KGF चैप्टर 1’ की सीक्वेल  ‘KGF चैप्टर 2’ लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. इस फिल्म को भी वर्ल्ड वाइड काफी पसंद किया गया है. जिसने अभी तक ये ‘KGF चैप्टर 2’ नहीं देखी है वे इस फिल्म को ओटिटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.



विक्रम
फिल्म ‘विक्रम’ में, कमल हासन ने भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी रॉ के लिए काम करने वाले एक एजेंट अरुण कुमार की भूमिका निभाई है. वह कई बार क्रूर होता है और अपराधियों के प्रति कोई दया नहीं दिखाता है. तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति फिल्म में एक विरोधी की भूमिका निभाते हैं और मलयालम स्टार फहाद फाजिल भी फिल्म में एक प्रमुख भूमिका में हैं. ‘विक्रम’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.



कांतारा
ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित, कांतारा ने अपनी रिलीज़ के कुछ ही दिनों में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की और बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी. इसमें ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा और किशोर कुमार जी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म हिंदी में ओटोटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.



 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट'
आर माधवन की 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' को दर्शकों ने खूब पसंद किया. सिनेमाघरों में फिल्म ने खूब धमाल मचाया. ये फिल्म इसरो वैज्ञानिक नंबी नारायणन (Nambi Narayanan) के जीवन पर आधारित है, जिन्हें 1994 में जासूसी के लिए जेल में डाल दिया गया था. ये फिल्म अमेजन प्राइम पर अवेलेबल है.



मेजर
मेजर का डायरेक्शन शशि किरण टिक्का ने किया है और इसमें आदिवासी शेष, सोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज, रेवती और मुरली शर्मा प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की प्रेरणादायक यात्रा के बारे में एक बायोग्राफिकल ड्रामा है. यह बॉक्स ऑफिस पर सफल रहने के बाद ओटिटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.



सीता रामम
दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'सीत रामम' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी और ये आईएमडीबी की मोस्ट 10 पॉपुलर लिस्ट में भी शामिल है.अगर आप फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर नहीं देख पाए हैं तो आप घर बैठे ‘सीतारामम’ को आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं.



पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 1
ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियिन सेलवन 1 ने दर्शकों के बीच काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. फिल्म में विक्रम, कार्थी, जयम रवि, तृषा कृष्णन, प्रकाश राज, सरथ कुमार और पार्थिबन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. पोन्नियिन सेलवन अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.



777 चार्ली
किरणराज के द्वारा निर्देशित 777 चार्ली में रक्षित शेट्टी के साथ चार्ली, एक लैब्राडोर डॉग, मुख्य भूमिका में है. फिल्म में संगीता श्रृंगेरी, राज बी. शेट्टी, दानिश सैत और बॉबी सिम्हा भी हैं. फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. जिसे आप हिंदी में वूट और अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं.



 


यह भी पढ़ें- 'दीपिका के कपड़े देखने से...' पठान के 'बेशर्म रंग' विवाद को लेकर नेताओं पर भड़कीं स्वरा भास्कर