RRR के अलावा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं Rajamouli की ये फिल्में, OTT के इन प्लेटफॉर्म पर देखें
SS Rajamouli: ऑस्कर अवॉर्ड में 'आरआरआर' से धूम मचाने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली के तमाम फैन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डायरेक्टर की 'आरआरआर' के साथ इन धमाकेदार फिल्मों का मजा ले सकते हैं.
![RRR के अलावा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं Rajamouli की ये फिल्में, OTT के इन प्लेटफॉर्म पर देखें RRR to Baahubali 2 and Others Best Movies of SS Rajamouli on OTT Platform Disney Plus Hotstar Netflix and MX Player RRR के अलावा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं Rajamouli की ये फिल्में, OTT के इन प्लेटफॉर्म पर देखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/67fb2e9913a549a44695ccc4634f0a5e1677928887953462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SS Rajamouli Movies On OTT: 'आरआरआर' जैसी जबरदस्त फिल्म बनाने वाले एसएस राजामौली का ग्लैमर वर्ल्ड (Glamour World) में बहुत ही अलग ही जलवा है. एसएस राजामौली ने अपने करियर (Career) में एक से बढ़कर शानदार फिल्में दे चुके हैं. डायरेक्टर (Director) के फैन इनकी फिल्मों का बहुत दिल स इंतजार करत हैं. अगर आप भी एसएस राजामौली की मूवीज (SS Rajamouli Movies) को पसंद करते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर एसएस राजामौली की 'आरआरआर (RRR)' से लेकर 'बाहुबली 2 (Baahubali 2)' तक शानदार फिल्मों से एंटरटेनमेंट (Entertainment) की फुल डोज ले सकते हैं.
'आरआरआर (RRR)'
इस फिल्म ने जबरदस्त तरीके से दर्शकों की वाहवाही लूटी और मूवी के बेहतरीन डायरेक्शन के लिए एसएस राजामौली ने व्यूअर्स के साथ क्रिटिक्स की भी तारीफें अपने नाम कर ली. डायरेक्टर के तमाम फैन उनकी इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'बाहुबली वन (Baahubali 1)
साल 2015 में इस फिल्म को बनाकर एसएस राजामौली ने धमाल मचाकर रख दिया था. फिल्म के आखिर के सस्पेंस ने दर्शकों को बेचैन करके रख दिया था. इसके साथ मूवी के वीफीएक्स ने जमकर वाहवाही लूटी थी. इस शानदार फिल्म को व्यूअर्स डिज्नी+हॉटस्टार पर देख कर एंटरटेन हो सकते हैं.
'विक्रमार्कुडु (Vikramarkudu)'
डिज्नी+हॉटस्टार पर अवेलेबल इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर की स्टोरी को दिखाया गया है. मूवी को बहुत पसंद किया गया. आपको बता दें कि अक्षय कुमार की राउडी राठौर इसी फिल्म का हिंदी वर्जन है.
'मगधीरा (Magadheera)'
एसएस राजामौली की इस फिल्म को भी दर्शकों का बहुत प्यार मिला था. उनके फैंस इसे आज भी बहुत चॉव के साथ देखना पसंद करते हैं. इस मूवी को व्यूअर्स एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.
'बाहुबली 2 (Baahubali 2)'
साल 2017 में एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर तहलका मचा दिया था. इस शानदार फिल्म को ओटीटी (OTT) व्यूअर्स डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर देख सकते हैं.
Bombay से लेकर Ponniyin Selvan One तक ये रहीं मणि रत्न की टॉप मूवीज...OTT पर देखकर करें अलग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)