Oscar Nominated Movies On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर ऑस्कर नॉमिनेटेड मूवीज भी बहुत ही चाव के साथ देखी जाती है. व्यूअर्स ऐसी फिल्मों को काफी पसंद करते हैं. अगर आप भी ऑस्कर नॉमिनेटेड मूवीज (Oscar Nominated Movies) के लवर्स हैं तो बिना देर किए ओटीटी पर 'आरआरआर (RRR)' से लेकर 'टार (Tar)' तक इन फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं.


'आरआरआर (RRR)'


इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ ऑस्कर में भी धमाल मचाने में कमी नहीं रखी. व्यूअर्स इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख कर अपने दिल को खुश कर सकते हैं.


'एवरीथिंग एवरीवेयर आल एट वंस (Everything Everywhere All at Once)'


इस फिल्म को ऑस्कर अवार्ड में 11 कैटेगेरी में नामिनेट किया गया. इस मूवी को पसंद करने वाले इसे पैरामाउंट+ पर देख सकते हैं.


'द बैनशीज ऑफ इनिशरिन (The Banshees of Inisherin)'


डिज्नी+हॉटस्टार पर अवेलेबल इस फिल्म में दोस्ती के चढ़ते और उतरते रिलेशन के बीच की स्टोरी को दिखाया गया है. फिल्म को काफी पसंद किया गया.


'आल क्यूट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (All Quiet on the Western Front)'


इस शानदार फिल्म को ऑस्कर में आठ नॉमिनेशन से नवाजा गया. फिल्म की स्टोरी ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी. इसे देखने की चाह रखने वाले दर्शक इसका लुत्फ नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं.


'एल्विस (Elvis)'


प्राइम वीडियो पर मौजूद इस बॉयोपिक मूवी को ऑस्कर में आठ नामिनेशन मिले. फिल्म के कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया.


'द फैबलमैन्स (The Fabelmans)'


हॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग की इस फिल्म ने भी फिल्मी पर्दे पर अपना जादू दिखाया है. व्यूअर्स मूवी का मजा एप्पल टीवी पर ले सकते हैं.


'टॉप गन: मेवेरिक (Top Gun: Maverick)'


फिल्मी पर्दे पर इस मूवी को भी काफी पसंद किया गया है. मूवी को ऑस्कर में नॉमिनेशन दिए गए. दर्शकों के लिए ये फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज की जा चुकी है.


'ट्रैंगल ऑफ सैडनेस (Triangle Of Sadness)'


एप्पल टीवी पर अवेलेबल इस फिल्म ने दर्शकों की काफी तारीफें बटोरी थी. फिल्म के डायरेक्शन को क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया.


'द व्हेल (The Whale)'


इस फिल्म में कलाकारों ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों का दिल लूट लिया. व्यूअर्स इस बेहतरीन मूवी को एप्पल टीवी पर देख कर एंजाय कर सकते हैं.


'गुइलेर्मो डेल टोरोज पिनोचियो (Guillermo Del Toro’s Pinocchio)'


नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल इस मूवी को भी इस साल व्यूअर्स ने दबाकर प्यार दिया. इसके साथ फिल्म ने ऑस्कर तक में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाकर अपना चार्म और बढ़ा लिया.


'अर्जेंटीना, 1985 (Argentina 1985)'


इस पॉलिटिकल थ्रिलर ने भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खीचने में कोई कमी नहीं रखी है. प्राइम वीडियो पर मौजूद इस मूवी को भी ऑस्कर में नामिनेशन मिला है.


'टार (Tar)'


इस मूवी (Movie) में पावर और आर्ट के बीच के बेहतरीन टकराव को दिखाया गया है. फिल्म को कई कैटेगरी में ऑस्कर नॉमिनेशन मिला है. ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पीकॉक (Peacock) पर अवेलेबल है.


The Godfather से इन्सपायर इस Hindi Crime Movie ने जीत लिया था दर्शकों का दिल, देखें इस प्लेटफॉर्म पर