Anupam Kher Movies On OTT: 'सारांश' से अपनी जबरदस्त एक्टिंग की छाप छोड़ने वाले अनुपम खेर बॉलीवुड (Bollywood) के बहुत ही शानदार एक्टर (Actor) हैं. अनुपम खेर अपने चार दशक के करियर (Career) में एक से बढ़कर एक बेहतरीन मूवीज में काम कर अपने फैंस का दिल खुश कर चुके हैं. अनुपम खेर (Anupam Kher) की मूवीज को उनके फैन बहुत ही चॉव के साथ देखना पसंद करते हैं. अगर आप भी फिल्म इंडस्ट्री के इस दिग्गज की एक्टिंग को लाइक करते हैं तो ओटीटी (OTT) पर इनकी सारांश से लेकर ए वेडनेस्डे तक इन फिल्मों (Movies) को मिस न करें.
'सारांश (Saaransh)'
प्राइम वीडियो पर मौजूद इस मूवी में एक्टर ने जवान होते हुए भी एक बूढ़े आदमी के किरदार को इस तरह से निभा दिया था कि इसी फिल्म से दर्शक अनुपम खेर के काम के दीवाने हो गए थे.
'कर्मा (Karma)'
सुभाष घई के द्वारा डायरेक्ट इस बेहतरीन मूवी में अनुपम खेर ने 'डॉक्टर डैंग' का रोल कर फिल्मी पर्दे पर धमाल मचाकर रख दिया था. एक्टर के तमाम फैंस इस मूवी का मज जी5 पर ले सकते हैं.
'डर (Darr)'
शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म में अनुपम खेर की कॉमेडी से दर्शक जी भर के एंटरटेन हुए थे. ओटीटी व्यूअर्स के लिए ये फिल्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
'वीर जारा (Veer-Zaara)'
प्राइम वीडियो पर अवेलेबल इस मूवी में अनुपम खेर 'एडवोकेट जाकिर अहमद' के किरदार ने खूब वाहवाही अपने नाम की थी. फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ उनके टकराव को काफी पसंद किया गया था.
'ए वेडनेस्डे (A Wednesday)'
अनुपम खेर (Anupam Kher) की एक्टिंग को पसंद करने वाले व्यूअर्स के लिए एक्टर की ये मूवी बहुत ही अच्छा ऑप्शन है. इस फिल्म में अनुपम खेर की एक्टिंग (Acting) ने धूम मचाकर रख दी थी. एक्टर के फैन इसे नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं.