Saas Bahu Aur Flamingo: होमी अदजानिया की पहली वेब सीरीज़ ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ का प्रीमियर 5 मई को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर होने वाला है. फिलहाल सास-बहू स्टीरियोटाइप कहानियों से एकदम जुदा फ्लेवर लिए हुए इस सीरीज की खूब चर्चा हो रही है. वहीं फिल्म की स्टारकास्ट ने इस न्यूज पोर्टल से शूटिंग के दौरान के मजेदार किस्से शेयर किए हैं.
सेट पर रहता था मस्ती भरा माहौल
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक सीरीज में अहम किरदार निभा रही ईशा तलवार ने शूटिंग के दौरान के एक्सपीरियंस को शेयर किया है. ईशा ने कहा कि शूटिंग के लिए स्टाकास्ट को जयपुर ले जाया गया था. इस दौरान तीन महीने तक सभी ने एक ही पैलेस में स्टे किया था. ईशा ने कहा सभी एक ही उम्र के थे तो सेट पर काफी मस्ती भरा माहौल रहता था. हम खाना साथ खाते थे शेयर करते थे. सभी की सोच भी लगभग एक जैसी ही थी. इस दौरान एक्शन सीन्स करते हुए किसी की नाक पर चोट लगी तो किसी की आंख पर. सभी एक दूसरे की खूब खिंचाई भी करते थे.
ईशा की आंख में लग गई थी चोट
ईशा ने कहा कि उनकी भी आंख में चोट लग गई थी. उन्होंने बताया कि उन्हें पहली बार एक्शन सीन की शूटिंग की थी इसलिए जब वे गन लेकर सेट पर दौड़ रही थी तो वहां रखा नमक और रेत उनकी आंख में चला गया था और इससे उनकी आंख का हाल बुरा हो गया था.
अंगीरा धर की स्कर्ट में लगी आग
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक सीरीज में बहू के किरदार में नजर आने वाली अंगीरा धर ने भी अपना शूटिंग एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक सीन के दौरान उनकी स्कर्ट में आग लग गई थी हालांकि इस पर फौरन काबू पा लिया गया था. उन्होंने कहा कि जैसे ही उनकी स्कर्ट ने आग पकड़ी वैसे ही वे लपटें देखकर डर गई थीं और चिल्लाने लगी थीं. राधिका मदान भी एक सीक्वेंस के दौरान तार से लटकर उड़ गई थीं और काफी देर तक तार पर लटकी रही थीं.
ओटीटी पर स्ट्रीम होगी ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’
बता दे कि मैडॉक फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ में डिंपल कपाड़िया जैसी दिग्गज अदाकार हैं तो वहीं आशीष वर्मा, वरुण मित्रा, उदित अरोड़ा, दीपक डोबरियाल और मोनिका डोगरा जैसे सितारे भी अहम रोल में नजर आएंगे. इस सीरीज को होमी अदजानिया ने डायरेक्ट किया है और ये 5 मई 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. इससे पहले होमी अदजानिया बीइंग सायरस और कॉकटेल जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- Watch: 'मां को खोने का दर्द उसकी आंखों में दिखता है', Janhvi Kapoor के फोन पर श्रीदेवी का वॉलपेपर देख बोले फैंस