सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स से लेकर इकबाल तक... क्रिकेट जुनूनी हैं तो OTT पर लीजिए इन धांसू मूवीज का मजा
Film Based On Cricket: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट फिल्मों को देखने के ख्वाहिशमंद व्यूवर्स को 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' से लेकर 'लगान' तक इन जबरदस्त फिल्मों को जरूर देखना चाहिए.
The Top Movies Based On Cricket: भारत (India) में क्रिकेट (Cricket) के को लेकर एक अलग ही तरह का जुनून देखने को मिलता है. ऐसे ही तमाम जुनूनी लोग जब भी ओटीटी (OTT) पर कोई फिल्म को देखने के लिए ढूंढते हैं तो वो क्रिकेट बेस्ड मूवी को ही देखना पसंद करते हैं. अगर आप भी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर क्रिकेट बेस्ड फिल्मों के दीवाने हैं तो फिर आपको पहली ही फुर्सत में 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स (Sachin: A Billion Dreams)' से लेकर 'लगान (Lagaan)' तक इन धांसू फिल्मों को देख लेना चाहिए.
'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स (Sachin: A Billion Dreams)'
ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनीलिव पर अवेलेबल इस फिल्म में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन रमेश तेंदुलकर की स्टोरी को बहुत ही शानदार ढंग से दिखाया गया है. क्रिकेट लवर्स के लिए 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है.
'इकबाल (Iqbal)'
साल 2005 में फिल्म इंडस्ट्री के टॉप डायरेक्टर्स में से एक नागेश कुकनूर की इस फिल्म में एक गूंगे और बहरे आदमी के एक बहुत ही शानदार क्रिकेटर बनने की स्टोरी को दिखाया गया है. फिल्म में श्रेयस तड़पड़े ने उस बेहतरीन किरदार को निभाया था. क्रिकेट प्रेमी इस फिल्म को जी 5 पर देख सकते हैं.
'जर्सी (Jersey)'
इस तेलुगु फिल्म में एक बहुत ही पैशोनेट क्रिकेटर की स्टोरी को बहुत ही बेहतरीन अंदाज में दिखाया गया है. इस फिल्म में नानी और श्रद्धा श्रीनाथ ने मुख्य रोल अदा किए हैं. ओटीटी व्यूवर्स इस फिल्म का मजा नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं.
'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (M.S. Dhoni: The Untold Story)'
ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद नीरज पांडे द्वारा डायरेक्ट इस बॉयोग्रॉफिकल फिल्म में इंडियन क्रिकेट टीम के ग्रेट कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी की लाइफ स्टोरी को दिखाया गया है.
'लगान (Lagaan)'
आशुतोष गोवारिकर की इस पीरियड ड्रामा में भारत के गुलाम किसानों और अंग्रेजों के बीच लगान की शर्त को लेकर क्रिकेट जंग को दिखाया गया है, जिसमें भारतीय किसान अंग्रेजों को धूल चटा देते हैं. इस फिल्म में किसानों की टीम के कैप्टन 'भुवन' का रोल आमिर खान (Aamir Khan) ने निभाया था. इस फिल्म का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर लिया जा सकता हैं.