क्राइम फिक्शन के हैं शौकीन? ओटीटी पर उठाएं 'सेक्रेट गेम्स' के साथ इन धमाकेदार वेब सीरीज का लुत्फ
Hindi Crime Series On OTT Platform: क्राइम फिक्शन सीरीज के लवर हैं तो नवाजुद्दीन स्टारर 'सेक्रेट गेम्स' के साथ पंकज त्रिपाठी की 'मिर्जापुर' तक... इन सीरीज का ओटीटी पर लें मजा.
![क्राइम फिक्शन के हैं शौकीन? ओटीटी पर उठाएं 'सेक्रेट गेम्स' के साथ इन धमाकेदार वेब सीरीज का लुत्फ Sacred Games to Mirzapur and Others Best Hindi Crime Web Series On OTT Platform Netflix and Prime Video क्राइम फिक्शन के हैं शौकीन? ओटीटी पर उठाएं 'सेक्रेट गेम्स' के साथ इन धमाकेदार वेब सीरीज का लुत्फ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/05/a88543ea4a315c32a8c55361ee983a9f1678011681362462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best Crime Web Series On OTT: दर्शकों (Viewers) के बीच क्राइम फिक्शन (Crime Fiction) वेबसीरीज का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. इन सीरीज को व्यूअर्स बहुत ही मन के साथ देखकर एंटरटेनमेंट (Entertainment) डोज लेते हैं. अगर आप भी क्राइम जोनरा की वेबसीरीज (Web Series) के दीवाने हैं तो बिना देर किए ओटीटी (OTT) पर 'सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)' से लेकर 'मिर्जापुर (Mirzapur)' तक इन जबरदस्त क्राइम सीरीज (Crime Series) का लुत्फ उठा सकते हैं.
'सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)'
क्राइम सीरीज को पसंद करने वाले तमाम व्यूअर्स इसे बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं. मूवी में बहुत ही बेहतरीन तरीके से क्राइम स्टोरी को दिखाया गया है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'सेक्रेड गेम्स' को आईएमडीबी ने 8.5 की रेटिंग से नवाजा है.
'द फैमिली मैन (The Family Man)'
मनोज बाजपेयी स्टारर इस सीरीज में क्राइम को बहुत ही अलग स्टाइल से दिखाया है कि एक सीक्रेट ऑफिसर अपने काम के साथ किस तरह से दुश्मनों से अपनी फैमिली को बचाने की कोशिश करता है. दर्शक इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर एंजाय कर सकते हैं.
'देहली क्राइम (Delhi Crime)'
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज की स्टोरी निर्भया केस पर बेस थी. सीरीज में शेफाली शाह के काम ने दर्शकों का दिल जीत लिया. आईएमडीबी ने इस वेबसीरीज को 8.5 रेटिंग दी है.
'ब्रेथ (Breathe)'
आईएमडीबी से 8.3 की रेटिंग लेने वाली इस शानदार सीरीज में एक बच्चे को बचाने की स्टोरी दिखाई गई है कि क्रिमिनल्स से उसे बचाने के लिए बचाने वाले किस हद तक चले जाते हैं. दर्शक इसी सीरीज का लुत्फ प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं.
'मिर्जापुर (Mirzapur)'
क्राइम सीरीज को पसंद करने वालों के लिए 'मिर्जापुर' एक बहुत ही जबरदस्त वेबसीरीज (Web Series) मानी जाती है. सीरीज में बहुत ही जबरदस्त तरीके से क्राइम को दिखाया गया है. आईएमडीबी (IMDB) से 8.5 की रेटिंग लेने वाली इस क्राइम फिक्शन (Crime Fiction) सीरीज को व्यूअर्स प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख सकते हैं.
Don 2 से लेकर की Khakee तक, ये रही बेस्ट हिंदी Neo Noir Movies, इन प्लेटफॉर्म पर लें इनका मजा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)