The Hit Actors Of OTT Platform: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) में कुछ ऐसे भी एक्टर्स हुए हैं जो फिल्मी पर्दे पर कोई खास जलवा नहीं दिखा पाए. हालांकि जब उन अभिनेताओं (Actors) ने जब ओटीटी पर कदम रखा तो लाखों दिलों पर राज करने लगे और आज ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर उनकी तूती बोल रही है.


पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)


'कालीन भैया' का जबरदस्त रोल करके लाखों दिलों में अपनी एक खास जगह बनाने वाले पंकज त्रिपाठी आज के वक्त में ओटीटी प्लेटफॉर्म का बहुत बड़ा नाम हैं. हालांकि पंकज त्रिपाठी ने फिल्मी पर्दे पर भी जलवा दिखाने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें थिएटर पर ओटीटी जैसी चमक नहीं मिल सकी.


बॉबी देओल (Bobby Deol)


'गुप्त', 'बादल' और 'बिच्छू' जैसी कई फिल्मों में काम करने वाले बॉबी देओल को फिल्म इंडस्ट्री में कोई खास कामयाबी नहीं मिल सकी और इसके बाद वो लंबे टाइम के लिए ग्लैमर की दुनिया से दूर हो गए. हालांकि बाद में जब उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई 'आश्रम' में 'बाबा निराला' का किरदार निभाया तो उन्हें वो सफलता मिल गई जिसकी उन्हें हमेशा से तलाश थी.


जीतेंद्र कुमार (Jitendra Kumar)


ओटीटी दुनिया पर 'जीतू भैया' के रोल से पहचान बनाने वाले एक्टर जितेंद्र कुमार ने भी बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने की काफी कोशिश की थी. हालांकी एक्टर को ओटीटी की बदौलत फेम हासिल हुआ. 'पंचायत' में उनके काम की हर तरफ तारीफ हुई.


सैफ अली खान (Saif Ali Khan)


बॉलीवुड के फ्लॉप एक्टर्स की लिस्ट में सैफ अली खान का नाम भी शामिल हैं. सैफ अली खान अपने करियर की शुरुआत में तो सफल रहे लेकिन बाद में उनकी फिल्में कम चलने लगी. इसी के बाद एक्टर ने ओटीटी पर कदम रखने का फैसला किया और उनकी 'तांडव' और 'सेक्रेट गेम्स' ने उन्हें उनकी वो पहचान वापस दिलवा दी.


अली फजल (Ali Fazal)


अली फजल ने भी बॉलीवुड (Bollywood) में अपना सिक्का जमाने के लिए काफी हाथ पैर मारे थे लेकिन एक्टर ओटीटी (OTT) पर उनके किरदार 'गुड्डू भैया' के रोल से काफी वाहवाही मिली.


हो जाइए तैयार, इस हफ्ते 'Alpha Males' के साथ ये विदेशी शोज ओटीटी पर धमाल मचाने को हैं पूरी तरह से तैयार