बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं Saiyami Kher, बताया कैसे भद्दे कमेंट करते थे लोग
Saiyami Kher: मशहूर एक्ट्रेस सैयामी खेर फिल्म इंडस्ट्री का काफी चर्चित चेहरा है. हाल ही में एक्ट्रेस ने दिए एक इंटरव्यू में कुछ बातों का खुलासा किया है.
Saiyami Kher Talk About Her Acting: साल 2015 से तेलुगु फिल्म 'रे (Rey)' से अपने फिल्मी करियर (Film Career) की शुरुआत करने वाली सैयामी खेर इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज (Web Series) 'फाड़ू: ए लव स्टोरी (Faadu: A Love Story)' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसके साथ एक्ट्रेस (Actress) ने अपने साथ हुए बॉडी शेमिंग (Body Shaming) को भी लेकर खुलासा कर दिया है.
एक्ट्रेस का खुलासा
सैयामी खेर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए बॉडी शेमिंग को लेकर खुलासा किया कि 'आपको जज करने वाले काफी गंदी बाते कह देते है. मैं जब फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करने जा रही थी तो एक ने मुझसे कहा कि आपको आपकी नाक और होठ की सर्जरी करवा लेनी चाहिए. इसके साथ किसी दूसरे ने कहा कि आपकी स्किन काफी मोटी है.'
एक्ट्रेस की खुशी
अपनी बात को जारी रखते हुए सैयामी ने आगे कहा कि 'मैं इस बात के लिए काफी खुश हूं कि मैं जैसी हूं वैसी ही ठीक हूं, मुझे जैसे भी बनाया गया उससे मैं बहुत खुश हूं. हालांकि मुझे तब दुख भी होता है जो लोग मेडिकल प्रॉबलम्स का सामना कर रहे होते हैं लोग उन्हें भी कहने से नहीं छोड़ते.'
अपनी बात को खत्म करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि 'जो लोग किसी बीमारी का सामना कर रहे होते हैं वो काफी सेंसिटिव होते हैं और छोटी सी बात से भी उन्हें काफी दुख पहुंच जाता है. इसलिए हमें किसी के दुख का हमेशा ध्यना रखने की सख्त जरूरत है.'
आज हो रही वेब सीरीज स्ट्रीम
आपको बता दें कि सैयामी खेर (Saiyami Kher) की वेव सीरीज 'फाड़ू: ए लव स्टोरी (Faadu: A Love Story)' आज ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) सोनी लिव (SonyLiv) पर स्ट्रीम की होने जा रही है. सैयामी के फैंस को उनकी इस वेब सीरीज का काफी वक्त से इंतजार था.
ये भी पढ़ें: Ranveer Singh या Deepika Padukone... 'घर पर किसकी चलती है', इस सवाल पर एक्टर ने दिया मजेदार जवाब