Salaar OTT Release Date: प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर ‘सालार: पार्ट 1 सीजफायर’ दिसंबर में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. क्राइम थ्रिलर का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोला है और इसी के साथ इसने धुंआधार कलेक्शन किया है. वहीं केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी सालार की ओटीटी रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है. चलिए यहां जानते हैं इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर कब देख सकते हैं?
‘सालार’ ओटीटी पर कब और कहां रिलीज ही.
‘सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया है. इस फिल्म को देश ही नहीं वर्ल्डवाइड भी ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला है. वहीं जो लोग इस एक्शन पैक्ड फिल्म को थिएटर में देखने से चूक गए हैं उनके लिए गुड न्यूज है. दरअसल ‘सालार’ की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म हो गई है. ये फिल्म फिल्म कल यानी 20 जनवरी, 2024 से नेटफ्लिक्स पर अपनी ओटीटी स्ट्रीमिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
किन भाषाओं में स्ट्रीम होगी ‘सालार’
गौरतलब है कि ‘सालार’ हिंदी को छोड़कर तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम जैसी सभी भाषाओं में ओटीटी पर अवेलेबल होगी. उम्मीद है कि फिल्म का हिंदी वर्जन अपनी शुरुआती रिलीज के 56 दिन पूरे होने के बाद ही ओटीटी पर स्ट्रीम होगा.
‘सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी की है कमाई?
‘सालार’ ने रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था. 90 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनर होने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इसी के साथ इस फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई की है. ‘सालार’ को रिलीज हुए अब एक महीना होने वाला है और ये फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर कारोबार कर रही है. इस फिल्म ने रिलीज के 28 दिनों में घरेलू बाजार में 405.38 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘सालार’ ने 719 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है और अच्छी कमाई भी कर रही है.
‘सालार’ की स्टार कास्ट
बता दें कि सालार में प्रभास ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू रेड्डी ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म प्रशांत नील द्वारा डायरेक्ट की गई है. फिल्म की कहानी दो दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक घटना के बाद एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं. इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी जल्द ही आएगा.
ये भी पढ़ें: 'जय श्री राम' का नारा लगाकर Annapoorani विवाद पर नयनतारा ने मांगी माफी, कहा- भावनाओं को आहत करना मकसद नहीं था