Ranveer-Deepika Was Not First Choice In Bajirao Mastani: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के द्वारा बनाई गई फिल्मों में 'बाजीराव मस्तानी' का एक अलग ही क्रेज है. फिल्म को दर्शकों ने उम्मीद से ज्यादा प्यार से नवाजा था. इसके साथ मूवी ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर भी ताबड़तोड़ कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया था. इन सबके साथ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जबरदस्त एक्टिंग (Acting) ने 'बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani)' में चार चांद लगा दिए थे. हालांकि ये बात काफी कम लोगों को पता है कि इन किरदारों के लिए रणवीर और दीपिका डायरेक्टर (Director) की पहली पसंद नहीं थे.


ये कलाकार थे संजय की पहली पसंद


'बाजीराव मस्तानी' में संजय लीला भंसाली सबसे पहले 'पेशवा बाजीराव' के रोल के लिए सलमान खान (Salman Khan) को और 'मस्तानी' के किरदार के लिए ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को लेना चाहते थे. उस टाइम ये जोड़ी 'हम दिल दे चुके सनम' में धमाल मचा चुकी थी लेकिन बाद में जब दोनों सितारों के बीच दूरियां आई तो संजय लीला भंसाली को अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाना पड़ा. इसके काफी सालों के बाद डायरेक्टर ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को कास्ट कर अपनी इस फिल्म को बनाया.


फिल्म को मिले थे ये अवॉर्ड्स


इस शानदार फिल्म के डायरेक्शन के लिए संजय लीला भंसाली को नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड और फिल्मफेयर में बेस्ट फिल्म और डायरेक्टर के साथ कई और अवॉर्ड्स से नवाजा गया था.


यहां देखें ये मूवी


संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की 'बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani)' को देखने की चाह रखने वाले तमाम ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) इसका मजा जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर उठा सकते हैं. आपको बता दें कि मूवी को आईएमडीबी (Imdb) ने 7.2 की रेटिंग दी है.


सलमान खान को ऐश्वर्या की वजह से इस ब्लॉकबस्ट मूवी से धोना पड़ा था हाथ, OTT के इस प्लेटफॉर्म पर देखें फिल्म