BB OTT 2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' कब और कहां देखें, कौन हैं कंटेस्टेंट, सलमान खान के इस शो में क्या होगा नया
Bigg Boss OTT Live Streaming: बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन को प्रीमियर होने में चंद घंटे ही बचे हैं. इस शो को इस बार सुपरस्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में शो को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.
![BB OTT 2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' कब और कहां देखें, कौन हैं कंटेस्टेंट, सलमान खान के इस शो में क्या होगा नया Salman Khan Bigg Boss OTT 2 stream on 17th June on Jio Cinema at 9pm know contestants list and many more here BB OTT 2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' कब और कहां देखें, कौन हैं कंटेस्टेंट, सलमान खान के इस शो में क्या होगा नया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/16/6c83c5ef8511d3c8e8706219f9ea66e11686910132161355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BB OTT 2: बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट टॉप लेवल पर है. इस बार खास बात ये है कि सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं ऐसे में फैंस बिग बॉस ओटीटी 2 का अब इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. इस बार स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से लेकर रियलिटी शो के होस्ट तक सब कुछ बदल गया है. इसी के साथ ऑडियंस बिग बॉस की थ्रिल कर देने वाली जर्नी के लिए एक्साइट हो गए हैं. चलिए यहां बिग बॉस से जुड़ी तमाम बाते जानते हैं.
बिग बॉस ओटीटी 2 कब और कहा आएगा, कौन है होस्ट
बिग बॉस ओटीटी 2 का प्रीमियर 17 जून को होगा. यह रात 9 बजे से जियो सिनेमा ऐप पर ऑनएयर होगा. इसे मुफ्त में ऑनलाइन देखा जा सकता है और इसमें 24x7 लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी. पिछले सीज़न में करण जौहर ने होस्ट की भूमिका निभाई थी. वहीं बॉस ओटीटी 2 में सलमान होस्ट के तौर पर कंटेस्टेंट को रोस्ट करते नजर आएंगे. सलमान खान ने इससे पहले टीवी पर बिग बॉस के लगभग सभी सीज़न को होस्ट किया है.
View this post on Instagram
बिग बॉस ओटीटी 2 के कौन हैं कंफर्म कंटेस्टेंट
बिग बॉस के कंफर्म कंटेस्टेंट्स में आलिया सिद्दीकी, फलक नाज़, आकांक्षा पुरी, अंजलि अरोड़ा, अविनाश सचदेव, पलक पुरसवानी, जिया शंकर, पुनीत सुपरस्टार और बेबिका धुर्वे शामिल हैं.
बिग बॉस ओटीटी 2 पर कौन होंगे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट
शो अभी शुरू भी नहीं हुआ है और पहले से ही इसकी वाइल्ड कार्ड सेलेब्स के बारे में चर्चा शुरू हो गई है. जो वाइल्डकार्ड के रूप में घर में एंट्री कर सकते हैं और उनमें से एक पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा हैं. शो के लिए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से भी कॉन्टेक्ट किए जाने की खबरें थीं.
बिग बॉस ओटीटी 2 में क्या होगा नया एलिमेंट
बिग बॉस ओटीटी 2 में कई नए एलिमेंट हैं. जो बात सबसे अलग है वह ये है कि दर्शकों का इस बार शो पर कंट्रोल होगा. वे निर्णय लेने में भाग लेने और प्रभावित करने में सक्षम होंगे चाहे वह राशन हो या कार्य.
ये भी पढ़ें: Adipurush Release Live: 'आदिपुरुष' सिनेमाघरों में हुई रिलीज, प्रभास-कृति की फिल्म को देखने सिनेमाघरों में उमड़ी भीड़
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)