वांटेड से लेकर एक था टाइगर तक... OTT पर मिलेगा सलमान खान की एक्शन फिल्मों का पूरा डोज, देखें लिस्ट
Salman Khan: अगर आप भी अपने अंदर सलमान खान को लेकर दिवांगी रखते हैं तो एक्टर की 'हम आपके हैं कौन' से लेकर 'एक था टाइगर' तक इन भौकाली फिल्मों का ओटीटी पर ले मजा ले सकते हैं.
Salman Khan Movies On OTT Platform: इन दिनों अपनी आने वाली मूवीज 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर 3' को लेकर बिजी चल रहे सलमान खान का ग्लैमर वर्ल्ड (Glamour World) में एक अलग ही रुतबा है. सल्लू मियां के फैंस को उनकी फिल्मों (Movies) का दिल से इंतजार रहता है. सलमान खान के फैंस का ये आलम है कि वो उनकी फिल्मों की ओटीटी (OTT) पर भी तलाश करते रहते हैं. अगर आप भी बॉलीवुड (Bollywood) के 'भाईजान' के फैन हैं तो ओटीटी पर सलमान की 'हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Koun)' से लेकर 'एक था टाइगर (Ek Tha Tiger)' तक इन भौकाली फिल्मों को देख अपना दिल खुश कर सकते हैं.
'हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Koun)'
सूरज बड़जात्या के द्वारा डायरेक्ट की हुई इस फिल्म में सलमान खान ने धूम मचाकर रख दी थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही ताबड़तोड़ कलेक्शन करने में बहुत सफल रही थी. सलमान के चाहने वाले इस फिल्म का मजा नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं.
'नो एंट्री (No Entry)'
जी 5 पर अवेलेबल इस फिल्म में सलमान खान ने एक आशिक मिजाज हस्बेंड का रोल निभाकर अपने फैंस का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में सलमान के साथ अनिल कपूर और फरदीन खान भी शामिल थे.
'पार्टनर (Partner)'
इस कॉमेडी फिल्म में सलमान खान ने गोविंदा के साथ मिलकर अपने फैंस को खूब गुदगुदाने के साथ उनका भरपूर तरीके से एंटरटेनमेंट किया. सलमान खान की इस कॉमेडी फिल्म का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर लिया जा सकता है.
'वांटेड (Wanted)'
साल 2009 में आई इस फिल्म में सलमान खान ने अपने जबरदस्त एक्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म में सलमान के द्वारा बोले गए डायलॉग्स काफी मशहूर हुए. एक्टर के फैन उनकी इस एक्शन फिल्म को जी 5 पर देख सकते हैं.
'एक था टाइगर (Ek Tha Tiger)'
सलमान खान (Salman Khan) ने साल 2012 में आई इस फिल्म में एक बहुत ही डेंजर रॉ एजेंट का रोल कर बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर तहलका मचाने में जरा सी भी कमी को नहीं छोड़ा था. इस फिल्म का मजा प्राइम वीडियो (Prime Video) पर लिया जा सकता है.
जब इस नायक ने खलनायक बन 'Pathaan' के निकाल दिया था पसीना, देखें इस OTT Platform पर