Salman Khan Left the Baazigar: आज के टाइम में सलमान खान बॉलीवुड (Bollywood) के एक ऐसे कलाकार जो कोई भी रोल कर दें तो उस किरदार को उनके फैंस को गले से लगा लेते हैं. सलमान खान (Salman Khan) का फिल्म में होना ही हिट होने की गारंटी मान लिया जाता है. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री (Film Industrry) में 'भाईजान' के नाम से मशहूर सलमान खान एक बार एक बहुत ही सुपरहिट फिल्म में विलेन का रोल करने से घबरा गए और उन्होंने खलनायक का रोल करने से मना कर दिया. सलमान के इनकार करने के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने उनका छोड़ा हुआ रोल निभाकर अमर कर दिया था. अगर आपने भी उस शानदार फिल्म को नहीं देखा है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर देखकर मूवी का मजा ले सकते हैं.
ये थी वो सुपरहिट फिल्म
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अब्बास-मस्तान को सस्पेंस थ्रिलर बनाने के लिए जाने जाते हैं. इस जोड़ी ने मिलकर कई धमाकेदार फिल्में दी. ऐसे ही एक फिल्म का नाम 'बाजीगर' है. इस फिल्म में शाहरुख खान ने विलेन का रोल कर तहलका मचा दिया था. हालांकि ये बात काफी कम लोग जानते हैं कि फिल्म में शाहरुख 'अजय शर्मा' के रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे. इस शानदार किरदार के लिए पहली पसंद बॉलीवुड के 'भाईजान' यानी सलमान खान डायरेक्टर्स की फर्स्ट च्वॉइस थे लेकिन सलमान ने फिल्म के बाद अपनी निगेटिव इमेज बन जानें के डर की वजह से खलनायक बनने को नहीं मंजूर किया. इसके बाद वो किरदार शाहरुख खान ने निभाया और उनके निभाए तमाम कालजयी कैरेक्टर्स में 'बाजगीर' में निभाया गया 'अजय शर्मा' का किरदार आज भी बहुत जबरदस्त रोल माना जाता है.
इस प्लेटफॉर्म पर है अवेलेबल
सलमान खान (Salman Khan) की छोड़ी हुई और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अभिनीत 'बाजीगर (Baazigar)' को उनके फैंस ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख कर फिल्म का मजा ले सकते हैं.
'पठान' से पहले 'टाइगर' के साथ ये रॉ एजेंट भी कर चुके हैं बड़ा धमाका, नहीं देखीं तो तुरंत देख डालिए