Salman Khan Movie On OTT: बॉलीवुड (Bollywood) में सलमान खान का एक अलग ही रौब है. बड़े-बड़े सितारे (Stars) भी सलमान खान (Salman Khan) के सामने चुप रहना ही पसंद करते हैं लेकिन एक बार सलमान खान को भी थप्पड़ (Slap) खान पड़ गया था. चौकिए नहीं, दरअसल एक फिल्म में सलमान खान को उनकी ऑनस्क्रीन मां (On Screen Mother) ने थप्पड़ लगा दिए थे. अगर आपने भी सलमान खान की उस फिल्म को नहीं देखा है तो ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म (OTT Platform) पर पहली ही फुर्सत में लीजिए सल्लू मियां की उस शानदार मूवी (Movie) का मजा.


इस फिल्म में पड़ा था थप्पड़


सलमान खान को उनकी मां का जोरदार थप्पड़ साल 2005 में आई फिल्म 'मैने प्यार क्यूं किया (Maine Pyaar Kyun Kiya)' में पड़ा था. दरअसल इस फिल्म में सलमान ने एक दिलफेक 'डॉक्टर समीर' का रोल किया था. इसके साथ उनकी मां का रोल एक्ट्रेस बीना कैक (Beena Kak) ने निभाया था. फिल्म में मां का ऐसा किरदार था जो कि बात-बात में थप्पड़ जड़ देती हैं. ऐसे में सलमान की मां ने उनपर भी हाथ उठाने से परहेज नहीं किया था और खूब थप्पड़ लगाए थे. एक्ट्रेस के किरदार की काफी तारीफें हुईं. 'मैने प्यार क्यूं किया' को देखने के बाद आप लोट पोट हुए बिना नहीं रह पाएंगे. दर्शकों ने सलमान खान की इस फिल्म को काफी पसंद किया था.


देखें इस प्लेटफॉर्म पर


सलमान खान की इस कॉमेडी मूवी 'मैने प्यार क्यूं किया' को उनके तमाम फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देखकर मजा ले सकते हैं.


फिल्म की स्टारकास्ट


डेविड धवन के द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के अलावा सुष्मिता सेन (Sushmita Sen), कैटरीन कैफ (Katrina Kaif), सुहेल खान, अरशद वारसी और राजपाल यादव जैसे कलाकारों ने अपनी एक्टिंग (Acting) का कमाल दिखाया था.


सिर्फ पठान नहीं, एक था टाइगर और वॉर जैसी फिल्मों में भी मिली दमदार एक्शन की डोज, OTT पर मौजूद हैं ये मूवीज