Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 जल्द ही शुरू होने वाला है. वहीं इस शो को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं. इसकी वजह भी है क्योंकि इस बाद बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. इससे पहले वाले सीजन को फिल्म मेकर करण जौहर ने होस्ट किया था. बिग बॉस ओटीटी सीजन वन को ऑडियंस का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था और फैंस चाह रहे थे कि सलमान खान ही बिग बॉस के ओटीटी वर्जन को भी होस्ट खेर. फाइनली फैंस की ये विश पूरी हो गई है और इस सीजन को ‘टाइगर 3’ होस्ट कर रहे हैं. इसी के साथ ये खबरें भी आ रही हैं कि मेकर्स ने शो के कंटेस्टेंट्स फाइनल कर लिए हैं.


बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का प्रोमो हाल ही में हुआ था रिलीज
‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ का प्रोमो  हाल ही में रिलीज किया गया था. प्रोमो में सलमान खान ने कंफर्म किया था कि वह बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन को होस्ट करे रहे हैं साथ ही ये भी खुलासा किया था कि ये रियलिटी शो इस बार जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा.  प्रोमो में सुपरस्टार कहते हैं, " क्रिकेट के बाद क्या देखें ये है डिलिमा, एंटरटेनमेंट है 24 घंटे ओनली ऑन जियो सिनेमा. मैं लेकर आ रहा हूं, बिग बॉस ओटीटी. तो देखता जाए इंडिया." इस प्रोमों को फैंस ने काफी पसंद किया है और शो लेकर भी एक्साइटमेंट अब दोगुनी हो गई है. वहीं अब इस मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो के कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट भी आ गई है.


 






बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट हुई फाइनल
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक इस शो में इस बार पूनम पांडे, आवेज दरबार, पूजा गोर, अंजलि अरोड़ा, महेश पुजारी, फैसल शेख, संभावना सेठ, अनुराग दावोल नजर आ सकते हैं.


बिग बॉस ओटीटी 2 का क्या है इस साल का कॉन्सेप्ट
रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस ओटीटी 2 का इस साल के कॉन्सेप्ट के तहत बगीचे को जंगल में बदल दिया गया है, और इन सभी 10 कंटेस्टेंट्स को इस घर में 6 हफ्ते तक रहना है. ये शो 24 घंटे के लिए Jio Cinemas पर स्ट्रीमिंग होगी, और सुपरस्टार होस्ट हर वीकेंड पर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे और एलिमिनेशन भी अनाउंस करेंगे. फिलहाल इस शो के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है. खबरों की मानें तो ये 17 या 18 जून को स्ट्रीम होगा.


ये भी पढ़ें:-Box Office Collection: ‘जोगीरा सारा रा रा’ का छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, 'फास्ट एक्स' 14वें दिन 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल