BB OTT 2: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में इस मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो के मेकर्स ने इसके प्रीमियर की तारीख अनाउंस की थी. शो में कंटेस्टेंट्स चौबीसों घंटे कैमरे की निगरानी में रहेंगे और उनकी हर एक्टिविटी पर कड़ी नजर रखी जाएगी. इस शो में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई पॉपुलर चेहरे कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने वाले हैं. खास बात ये है कि बिग बॉस ओटीटी 2 को इस बार सुपरस्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. जिसके बाद फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब इस शो की थीम का भी खुलासा हो गया है.
कैसा होगा बिग बॉस ओटीटी 2 का सेट
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार पिछले कई सालों से बिग बॉस के सेट को डिजाइन कर रहे हैं और इस साल भी कुमार ने ही बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए सेट डिजाइन किया है. रिपोर्ट के मुताबिक ओमंग कुमार ने बिग बॉस ओटीटी 2 के सेट को डिजाइन करते समय आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "हम पिछले साल की गई किसी भी चीज़ को रिपीट नहीं कर रहे हैं. यह बिग बॉस हिंदी, बिग बॉस मराठी, बिग बॉस मलयालम से अलग होना चाहिए. चूंकि यह ओटीटी पर है, यहां एक अलग टेस्ट आता है और ये सातों दिन और 24 घंटे आएगा इसलिए बिग बॉस ओटीटी 2 का फ्लेवर मॉर्डन और अच्छा है."
बिग बॉस ओटीटी 2 है पहले सीजन से बिल्कुल अलग
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में ओमंग ने बताया, "बिग बॉस ओटीटी 2 पिछली बार से बहुत अलग है. अभी के लिए, मैं बस इतना कह सकता हूं कि सेट बहुत सुंदर है, और मैं आपको जल्द ही दिखाऊंगा." बता दें कि ओमेंग ने बिग बॉस ओटीटी 2 के साथ पौराणिक सीरीज शिव शक्ति के लिए भी सेट बनाया है.
यह भी पढ़ें: Dimple Kapadia Birthday: इश्क में नाकाम, पाक कला से अनजान, पर एक्टिंग के मैदान में जब उतरीं, तब निखरीं डिंपल