Salman Khan के ना के बाद Shah Rukh Khan ने दिखा दिया था इस मूवी में भौकाल, यहां मौजूद है वो फिल्म
Salman Khan And Shah Rukh Khan: शाहरुख खान स्टारर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल इस सुपरहिट फिल्म को ना कहकर आज भी सलमान खान को दुख होता होगा.
![Salman Khan के ना के बाद Shah Rukh Khan ने दिखा दिया था इस मूवी में भौकाल, यहां मौजूद है वो फिल्म Salman Khan Reject the Shah Rukh Khan Starer Super Hit Sports Drama Chak De India Watch to this Movie on OTT Platform Prime Video Salman Khan के ना के बाद Shah Rukh Khan ने दिखा दिया था इस मूवी में भौकाल, यहां मौजूद है वो फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/3ee900f0642ab716b86fca332a7f9dec1676488003967462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Reject This Hit Movie: अपने फिल्मी करियर (Career) में 'सुल्तान' जैसी जबरदस्त स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी (Sports Drama Movie) में काम करने वाले सलमान खान को आज के टाइम में हिट की गारंटी माने जाते हैं. हालांकि इस शानदार फिल्म से काफी पहले यशराज बैनर (Yash Raj Banner) की एक बहुत ही जबरदस्त स्पोर्ट्स ड्रामा सल्लू मियां को ऑफर हो चुकी है लेकिन सलमान खान (Salman Khan) ने उस बेहतरीन मूवी में काम करने से इनकार कर दिया था. आप भी दबंग खान की छोड़ी हुई उस फिल्म को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर देख सकते हैं.
इस फिल्म को की थी सलमान ने ना
यशराज बैनर की शिमित अमीन (Shimit Amin) के द्वारा डायरेक्ट की हुई साल 2007 में आई स्पोर्ट्स ड्राम फिल्म 'चक दे इंडिया (Chak De India)' में कोच 'कबीर खान' के रोल के लिए पहली पसंद सलमान खान ही थे. हालांकि सलमान को मूवी की स्क्रिप्ट में दम नहीं लगा और उन्होंने 'चक दे इंडिया' में काम करने से मना कर दिया.
शाहरुख ने किया वो रोल
सलमान खान के इनकार करने के बाद शिमित अमीन 'कोच कबीर खान' का रोल शाहरुख खान के पास लेकर गए. शाहरुख को रोल में दम लगा और उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से 'कबीर खान' के किरदार को अमर कर दिया. स्पोर्ट्स मूवीज के लवर्स के बीच इस शानदार फिल्म का बहुत ही जबरदस्त क्रेज है. इस फिल्म में बहुत ही बेहतरीन तरीके से वुमेन हॉकी टीम की कई प्रॉबलम को दिखाया गया है. इसके साथ फिल्म के टाइटल सांग को भी बहुत पसंद किया गया.
देखें इस प्लेटफॉर्म पर
सलमान खान (Salman Khan) की छोड़ी हुई इस फिल्म को व्यूवर्स (Viewers) ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख कर एंटरटेन (Entertain) हो सकते हैं. आपको बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अभिनीत 'चक दे इंडिया (Chak De India)' को आईएमडीबी (Imdb) ने 8.1 की रेटिंग दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)