Inshallah से पहले Salman Khan इन बड़ी मूवीज को भी कर चुके हैं इनकार, यहां लें उन फिल्मों का मजा
Salman Khan: सलमान खान अपने करियर में संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' के अलावा 'बाजीगर' से लेकर 'चक दे इंडिया' तक इन फिल्मों को भी इनकार कर चुके हैं.
![Inshallah से पहले Salman Khan इन बड़ी मूवीज को भी कर चुके हैं इनकार, यहां लें उन फिल्मों का मजा Salman Khan Rejects the Baazigar to Chak De India and Others Movies except Sanjay Leela Bhansali Inshallah See Full Report Inshallah से पहले Salman Khan इन बड़ी मूवीज को भी कर चुके हैं इनकार, यहां लें उन फिल्मों का मजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/19/e9d6f6658aec8d04e51c2f3de0d75eec1679239773317462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Rejects Movies: फिल्मी गलियारों में इस बात की चर्चा आम हो गई है कि संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) एक बार फिर से 'इंशाअल्लाह (Inshallah)' पर काम शुरु करने की प्लानिंग कर रहे है. संजय लीला भंसाली और सलमान खान (Salman Khan) इस मूवी से साथ आने वाले थे लेकिन सलमान खान ने इस मूवी को इनकार कर दिया और इसी के चलते ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी. हालांकि सलमान के लिए ये कोई नई बात नहीं हैं. सल्लू मियां इस मूवी के अलावा भी ओटीटी पर मौजूद कई और बड़ी फिल्मों (Movies) को इनकार कर चुके हैं. आइए जानते हैं कि सलमान खान और किन मूवीज को मना कर चुके हैं.
'बाजीगर (Baazigar)'
प्राइम वीडियो पर मौजूद अब्बास-मस्तान की इस क्राइम-सस्पेंस के लिए फर्स्ट च्वाइस सलमान खान ही थे लेकिन एक्टर ने मूवी में निगेटिव किरदार के चलते फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था.
'जोश (Josh)'
शाहरुख खान स्टारर इस मूवी 'मैक्स' का रोल सबसे पहले सलमान खान के ही पास आया था लेकिन एक्टर मूवी में ऐश्वर्या राय के भाई का रोल नहीं करना चाहते थे. इसी वजह से सलमान खान ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया. व्यूअर्स इस फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते हैं.
'कल हो ना हो (Kal Ho Naa Ho)'
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस मूवी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. फिल्म में शाहरुख खान की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. हालांकि ये बात काफी कम फैन को पता होगी कि फिल्म में 'अमन माथुर' के रोल के लिए पहली पसंद सलमान खान ही थे. ओटीटी व्यूअर्स इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'गजिनी (Ghajini)'
जी5 पर मौजूद आमिर खान की इस मूवी के लिए भी सलमान खान ही फर्स्ट च्वाइस थे लेकिन सल्लू मियां ने इस मूवी में भी काम करने से मना कर दिया था.
'चक दे इंडिया (Chak De India)'
इस मूवी में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से पहले सलमान खान ही 'कोच कबीर खान' का रोल निभाने वाले थे लेकिन सलमान खान (Salman Khan) को फिल्म में दम नहीं लगा और उन्होंने इसमें काम करने से इनकार कर दिया. व्यूअर्स इस मूवी को प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देखकर एंजॉय कर सकते हैं.
OTT पर मौजूद Bajirao Mastani के लिए ये दिग्गज थे संजय लीला भंसाली की फर्स्ट च्वाइस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)