रोमांटिक फिल्में हैं पसंद? तो हॉटस्टार पर सलमान खान की इन ब्लॉकबस्टर को न करें मिस
Top Romantics Movies On OTT: अगर आप भी डिज्नी+हॉटस्टार पर रोमांटिक मूवीज देखने को पसंद करते हैं तो बिना देर किए 'प्रेम रतन धन पायो' के साथ इन फिल्मों का लुत्फ ले सकते हैं.
![रोमांटिक फिल्में हैं पसंद? तो हॉटस्टार पर सलमान खान की इन ब्लॉकबस्टर को न करें मिस Salman Khan Starrer Prem Ratan Dhan Payo to Sita Ramam and Others Best Romantic Movies On OTT Platform Disney Plus Hotstar रोमांटिक फिल्में हैं पसंद? तो हॉटस्टार पर सलमान खान की इन ब्लॉकबस्टर को न करें मिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/71335f9f7dc794290b6197e99d2fc8771681394692527462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best Romantic Movies On Disney+Hotstar: ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर एक से बढ़कर एक शानदार रोमांटिक मूवीज मौजूद हैं. इन रोमांस से भरी हुई फिल्मों में सलमान खान (Salman Khan) की 'प्रेम रतन धन पायो (Prem Ratan Dhan Payo)' के साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की 'टू स्टेट्स (2 States)' तक एक से बढ़कर एक शानदार रोमांटिक मूवीज (Romantic Movies) को इस ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर एंजॉय कर सकते हैं.
'प्रेम रतन धन पायो (Prem Ratan Dhan Payo)'
सलमान खान स्टारर इस शानदार रोमांटिक फिल्म को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बहुत सफल रही थी. इस रोमांटिक मूवी को दर्शक बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं.
'शिद्दत (Shiddat)'
इस रोमांटिक मूवी को कुणाल देशमुख ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म मे दो बहुत ही खूबसूरत लवस्टोरी को दिखाया गया है. दर्शकों ने इस फिल्म को जी भर एंजॉय किया था. मूवी में दर्शकों के लिए कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.
'अतरंगी रे (Atrangi Re)'
हॉटस्टार सब्सक्राइबर्स के लिए अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष जैसे सितारों से सजी हुई ये फिल्म बहुत अच्छा ऑप्शन है. मूवी ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से दर्शकों को रोमांस की डोज दी थी.
'सीता रामम (Sita Ramam)'
इस फिल्म की लवस्टोरी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. मूवी में बहुत ही अलग टाइप की स्टोरी को दिखाया गया है. इसके साथ फिल्म के दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर, रश्मिका मंधाना और सुमंत के काम ने खूब वाहवाही बटोरी थी.
'2 स्टेट्स (2 States)'
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) स्टारर इस फिल्म को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया था. मूवी में दो अलग-अलग स्टेट्स से ताल्लुक रखने वाले कॉलेज स्टूडेंट की लवस्टोरी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. ये फिल्म (Movie) चेतन भगत के नॉवेल '2 स्टेट्स' पर बेस थी. फिल्म को दर्शकों (Viewers) का काफी प्यार मिला था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)