Sultan To Jigar And Others Martial Arts Movies: ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म (OTT Platform) पर मार्शल आर्ट्स फिल्मों को लाइक करने वाले व्यूअर्स की भरमार मौजूद है. इस तरह के सभी दर्शक बस मार्शल ऑर्ट्स फिल्मों (Martial Arts Movies) को ही देखना पसंद करत हैं. अगर आप भी इस तरह की मूवीज के दीवाने हैं, तो बिना देर किए ओटीटी (OTT) पर सलमान खान (Salman Khan) की 'सुल्तान (Sultan)' से लेकर अजय देवगन (Ajay Devgn) की 'जिगर (Jigar)' तक इन फिल्मों से लें एंटरटेनमेंट (Entertainment) की फुलडोज ले सकते हैं.


'सुल्तान (Sultan)'


प्राइम वीडियो पर मौजूद इस स्पोर्ट्स ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. मूवी में सलमान खान ने पहलवान का रोल किया है. गांव में ब्लड बैंक खोलने के लिए सलमान खान रेसलिंग रिंग के लिए मार्शल आर्ट्स के साथ कई कलाएं सीखते हैं.


'खिलाड़ियों का खिलाड़ी (Khiladiyon Ka Khiladi)'


इस फिल्म में अक्षय कुमार ने अपने मार्शल आर्ट्स के हुनर का जलवा दिखाया है. मूवी में अक्षय कुमार ने अंडरटेकर से लड़कर दर्शकों को एंटरटेन करने में कमी नहीं रखी. ओटीटी व्यूअर्स इस फिल्म का मजा जी5 पर उठा सकते हैं.


'बागी (Baaghi)'


टाइगर श्राफ अभिनीत इस फिल्म में बहुत ही जबरदस्त तरीके से मार्शल आर्ट्स को दिखाया गया है. फिल्म में टाइगर श्राफ अपने लव को बचाने के लिए मार्शल आर्ट चैंपियन 'राघव' का डटकर मुकाबला करते हैं. फिल्म को व्यूअर्स नेटफ्लिक्स पर देखकर एंटरटेन हो सकते हैं.


'कमांडो 2 (Commando 2)'


जी5 पर अवेलेबल इस फिल्म में एक ऐसे कमांडो की स्टोरी को दिखाया गया है जो कि बहुत खतरनाक मिशन पर जाता है. अपने मिशन पर वो ट्रेनिंग में सीखी गई मार्शल आर्ट्स की कला से दुश्मनों को सबक सिखा देता है.


'जिगर (Jigar)'


इस रेवेंज मूवी में अजय देवगन (Ajay Devgn) बदला लेने के लिए मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेते हैं. मार्शल आर्ट्स से भरी हुई फिल्मों के शौकीन इसका मजा जी5 (Zee5) पर ले सकते हैं.


'पुष्पा' से पहले इन फिल्मों में दिख चुकी है खतरनाक स्मगलिंग, बच्चों के साथ भूलकर भी ना देखें!