Bollywood Actors As Raw Agent: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी आने वाली फिल्म 'पठान (Pathaan)' में रॉ एजेंट बन तहलका मचाने के लिए अपनी कमर कस ली है. फिल्म का ट्रेलर काफी ज्यादा पसंद किए जा रहा है. 'पठान' के जरिए शाहरुख खान फिल्मी पर्दे पर पूरे चार सालों के बाद वापसी करने जा रहे हैं. यही वजह है कि एक्टर (Actor) के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि शाहरुख खान से पहले सलमान खान (Salman Khan) 'एक था टाइगर (Ek Tha Tiger)' में और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने 'फैंटम (Phantom)' में रॉ एजेंट का रोल कर धमाल मचा चुके हैं. अगर आपने अभी तक इन शानदार मूवीज (Movies) का मजा नहीं लिया है तो बिना देर के ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर देखकर अलग कीजिए.
सलमान खान (Salman Khan)
शाहरुख खान से पहले सलमान खान 'टाइगर सीरीज' में रॉ एजेंट टाइगर का किरदार कर अपने फैंस का दिल जीत चुके हैं. सलमान के रोल को इतना पसंद किया गया कि इसके दो पार्ट आ चुके हैं और बहुत जल्द तीसरा पार्ट आने वाला है. ओटीटी व्यूवर्स इन फिल्मों का मजा अमेजन प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
रॉ एजेंट की लिस्ट में अगला नाम बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है. अक्षय कुमार भी नीरज पांडे के द्वारा डायरेक्ट की हुई 'बेबी' में रॉ एजेंट बन तहलका मचा चुके हैं. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
सनी देओल (Sunny Deol)
रॉ एजेंट की लिस्ट में सनी देओल का नाम भी शामिल है. सनी देओल अपनी फिल्म 'द हीरों: लव स्टोरी ऑफ स्पाई' में रॉ एजेंट का रोल कर चुके हैं. सनी देओल के फैंस उनकी इस फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते हैं.
सैफ अली खान (Saif Ali Khan)
बॉलीवुड (Bollywood) के छोटे नवाब भी 'फैंटम (Phantom)' में रॉ एजेंट बन अपने फैंस का दिल जीत चुके हैं. ओटीटी (OTT) पर इस फिल्म को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देखा जा सकता है.
Chhatriwali से लेकर 'जनहित में जारी' तक... OTT पर लें सेक्स एजुकेशन पर बनी इन फिल्मों का मजा