Salman Khan First Choice In Aishwarya Rai Movie: सलमान खान और ऐश्वर्या राय साल 1999 में आई 'हम दिल दे चुके सनम (Hum Dil De Chuke Sanam)' में एक साथ काम कर फिल्मी पर्दे पर धमाल मचा दिया था. इस मूवी के बाद से फिर कभी ये जोड़ी एक साथ नहीं आई. हालांकि संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali)  ने अपनी एक ब्लॉकबस्टर मूवी (Movie) में दोनों को कास्ट करने करना चाहते थे लेकिन ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की वजह से उस फिल्म से सलमान खान (Salman Khan) को हाथ धोना पड़ गया था.


इस फिल्म में आने वाले थे नजर


'हम दिल दे चुके सनम' के हिट हो जाने के बाद संजय लीला भंसाली दोनों के साथ मिलकर 'देवदास (Devdas)' पर काम करना चाहते थे लेकिन उसी टाइम सलमान और ऐश्वर्या में बहुत ज्यादा दूरी आ गई, जिसकी वजह से दोनों सितारे 'देवदास' में साथ नजर नहीं आ सके.


इस वजह से फिल्म से हुए बाहर


संजय लीला भंसाली 'देवदास' में 'पारो' के रोल में ऐश्वर्या राय की जगह किसी दूसरी एक्ट्रेस को लेना ही नहीं चाहते थे और इसी बात को लेकर उन्होंने सलमान और ऐश्वर्या में से एक्ट्रेस को कास्ट किया. इसी के बाद सलमान ने फिल्म से किनारा कर लिया. इसके बाद सलमान खान का छोड़ा हुआ रोल शाहरुख खान ने निभाया. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. ऐश्वर्या राय स्टारर इस मूवी को फैंस आज भी बहुत चॉव के साथ देखना पसंद करते हैं.


मूवी देखें इस प्लेटफॉर्म पर


सलमान खान (Salman Khan) की छोड़ी हुई, ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) स्टारर इस शानदार फिल्म को ओटीटी व्यूअर्स एमएक्स प्लेयर (Mx Player) पर देखकर एंटरटेन हो सकते हैं. ऐश्वर्या के अलावा फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और जैकी श्राफ (Jackie Shroff) जैसे कलाकारों ने काम किया था. इस बेहतरीन मूवी को आईएमडीबी (Imdb) ने 7.5 की रेटिंग दी है.


इस मूवी को न कहकर Shah Rukh Khan को आज भी होता होगा अफसोस, फिल्म देखें ओटीटी पर