Salman Khan Work In Sooraj Barjatyas Movies: सलमान खान और सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) काफी सालों के बाद एक बार फिर से आने वाली मूवी 'प्रेम की शादी (Prem Ki Shaadi)' में काम करने जा रहे हैं. सलमान खान (Salman Khan) और सूरज बड़जात्या का ये रिकॉर्ड रहा है कि जितनी बार भी इस जोड़ी ने साथ काम किया उतनी बार बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अगर आप भी इस जोड़ी की फिल्में देखने के शौकीन हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर इन 'मैने प्यार किया (Maine Pyar Kiya)' से लेकर 'प्रेम रतन धन पायो (Prem Ratan Dhan Payo)' तक ये मूवीज देखकर एंटरटेन (Entertain) हो सकते हैं.
'मैने प्यार किया (Maine Pyar Kiya)'
जी5 पर अवेलेबल साल 1989 में इस फिल्म में पहली बार सलमान खान और सूरज बड़जात्या ने एक साथ काम कर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर रख दिया था. इस फिल्म को व्यूअर्स आज भी बहुत ही चॉव के साथ देखना पसंद करते हैं.
'हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Koun)'
'मैने प्यार किया' के बाद इस शानदार जोड़ी ने इस मूवी में काम कर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. ये फिल्म आज भी आलटाइम हिट में छाई हुई है. फैमिली मूवीज को पसंद करने वालों के लिए ये फिल्म बहुत अच्छा ऑप्शन है. इस फिल्म को दर्शक जी5 पर देख सकते हैं.
'हम साथ साथ हैं (Hum Saath-Saath Hain)'
सलमान खान और सूरज बड़जात्या की फिल्में पसंद करने वालों के लिए ये मूवी भी बहुत ही जबरदस्त मानी जाती है. इस मल्टीस्टारर फिल्म की दर्शकों ने खूब वाहवाही की थी. यही वो फिल्म हैं जिसकी शूटिंग के दौरान सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था. ओटीटी व्यूअर्स इसका मजा नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं.
'प्रेम रतन धन पायो (Prem Ratan Dhan Payo)'
'हम साथ साथ हैं' के काफी सालों के बाद इस जोड़ी साल 2015 में आई इस मूवी में साथ काम किया था. फिल्म को दर्शकों (Viewers) ने बहुत पसंद किया. सलमान खान (Salman Khan) और सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatyas) की मूवीज के फैन इसे डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर देख सकते हैं.
'बजरंगी भाईजान' से लेकर 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' तक… ओटीटी पर देखें Nawazuddin Siddiqui की टॉप मूवीज