सोनी लिव पर 'सैल्यूट' से लेकर 'फैमिली ड्रामा' तक ये रही बेस्ट क्राइम मूवीज, देखकर उठाएं लुत्फ
Crime Movies On OTT: क्राइम फिल्मों के शौकीन तमाम ओटीटी व्यूअर्स सोनीलिव पर मौजूद मौजूद 'सैल्यूट' से लेकर 'फैमिली ड्रामा' तक इन क्राइम से भरी हुई मूवीज का लुत्फ उठा सकते हैं.
![सोनी लिव पर 'सैल्यूट' से लेकर 'फैमिली ड्रामा' तक ये रही बेस्ट क्राइम मूवीज, देखकर उठाएं लुत्फ Salute to Family Drama and Others Best Crime Movies On OTT Platform Sony Liv See Full List सोनी लिव पर 'सैल्यूट' से लेकर 'फैमिली ड्रामा' तक ये रही बेस्ट क्राइम मूवीज, देखकर उठाएं लुत्फ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/c7064cea95ac8c32ad25b0d233e5089a1681400872844462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Best Crime Movies On SonyLiv: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर क्राइम मूवीज के लवर की एक बहुत बड़ी तादात है. व्यूअर्स क्राइम से भरी हुई फिल्मों को बहुत ही चॉव के साथ देखना पसंद करते हैं. अगर आप भी इस तरह की मूवीज के दीवाने हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनीलिव (SonyLiv) पर अवेलेबल 'सैल्यूट (Salute)' से लेकर 'फैमिली ड्रामा (Family Drama)' तक जबरदस्त क्राइम फिल्मों (Crime Movies) को गलती से भी मिस न करें, देखकर आ जाएगा मजा.
'सैल्यूट (Salute)'
दुल्कर सलमान, डायना पेंटी और बीनू पप्पू स्टारर इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर की स्टोरी को दिखाया गया है. पुलिस ऑफिस क्रिमिनल का अपने ही अंदाज में सफाया करता है. रोशन एंड्रूय्ज के द्वारा डायरेक्ट इस क्राइम फिक्शन फिल्म को आईएमडीबी ने 7 की रेटिंग से नवाजा है.
'द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl on the Train)'
इस फिल्म में एक डायवोर्स्ड वुमेन की स्टोरी को दिखाया गया है, जो कि एक लपता आदमी की पूछताछ में फस जाती है. जैसे-जैसे फिल्म की स्टोरी आगे बढ़ती है, ठीक वैसे-वैसे दर्शकों को कई ट्विस्ट मिलना शुरु हो जाते हैं. इस मूवी को टेट टेलर ने डायरेक्ट किया है.
'चेक (Check)'
आईएमडीबी से 6.4 की रेटिंग लेने वाली इस क्राइम मूवी को भी व्यूअर्स बहुत दिल के साथ देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म मे बहुत ही अलग टाइप की क्राइम स्टोरी को दिखाया गया है. मूवी में नितिन और रकुल प्रीत सिंह के अलवा कई सितारों ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है.
'कसदा तबारा (Kasada Tabara)'
क्राइम फिक्शन मूवीज को पसंद करने वालों के लिए ये फिल्म बहुत अच्छा ऑप्शन है. आईएमडीबी ने इस क्राइम मूवी को 7.3 की रेटिंग से नवाजा है. इस मूवी में लोगों और उनके डीसीजन के एफेक्ट की स्टोरी को दिखाया गया है.
'फैमिली ड्रामा (Family Drama)'
इन सब फिल्मों के साथ सोनीलिव (SonyLiv) के सब्सक्राइबर्स को ये फिल्म तो भूल से भी नहीं मिस करनी चाहिए. आईएमडीबी (Imdb) ने इसे 7.3 की रेटिंग दी है.
अकेले में लगता है डर? तो भूल से भी इन हॉलीवुड हॉरर मूवीज का अकेले में न उठाएं लुत्फ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)