India's Got Latent मामले पर पहली बार समय रैना ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मुझे एहसास है मैने जो किया...'
Samay Raina On India's Got Latent : समय रैना ने इंडियाज गॉट लेटेंट मामले में पहली बार अपना ऑफिशियल स्टेटमेंट साइबर सेल को दिया. इस दौरान उन्होंने अपनी गलती को कबूल भी किया.

Samay Raina On India's Got Latent Controversy: कॉमेडियन समय रैना ने इंडियाज गॉट लेटेंट पर अपनी और रणवीर इलाहाबादिया की कमेंट को लेकर कई हफ़्तों तक चले विवाद के बाद आखिरकार चुप्पी तोड़ी हैं. वहीं मामले को लेकर चल रही जांच के संबंध में मिले समन के बाद रैना सोमवार को नवी मुंबई में महाराष्ट्र साइबर पुलिस के सामने पेश भी हुए थे.
इंडियाज गॉट लेटेंट में इलाबादिया के कमेंट पर समय रैना ने तोड़ी चुप्पी
समय रैना ने साइबर सेल को दी गई अपनी ऑफिशियल स्टेटमेंट में इंडियाज गॉट लेटेंट के दौरान किए गए अपने कमेंट पर गहरा खेद जताया है. और स्वीकार किया कि वे हीट ऑफ द मोमेंट में कही गई थीं और जानबूझकर नहीं कही गई थीं. रैना ने अपने बयान में कहा, "मैंने जो कहा उसके लिए मुझे गहरा खेद है. यह शो के फ्लो-फ्लो में हुआ और मेरा ऐसा कहने का कोई इरादा नहीं था." अपनी गलती को स्वीकार करते हुए उन्होंने आगे कहा, "मुझे एहसास है कि मैंने जो कहा वह गलत था."
वहीं रैना ने अधिकारियों को भरोसा दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए वह ज्यादा सतर्क रहेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि इस विवाद ने उनकी मानसिक स्थिति पर बुरा असर डाला है और बताया कि इस स्थिति के कारण उनका कनाडा टूर प्लान के मुताबिक नहीं हो पाया.
महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने पहले रैना के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बयान दर्ज करने की रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया था, और जोर देकर कहा था कि वह पर्सनली पेश हों. मामले में मुंबई पुलिस के सहयोग से जांच की जा रही है.
किस बात पर हुआ सारा विवाद?
विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से जाना जाता है, ने इंडियाज गॉट लेटेंट में एक कंटेस्टेंट से अश्लील सवाल पूछा था. उन्होंने शो पर कंटेस्टेंट से पेरेंट्स की इंटीमेसी को लेकर सवाल किया था. इसकी वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद बवाल खड़ा हो गया था. इस घटना से देशभर में आक्रोश फैल गया, जिसके कारण कई एफआईआर दर्ज की गईं और सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर सख्त रुख अपनाया. इस महीने की शुरुआत में, शीर्ष अदालत ने रैना पर निशाना साधते हुए कमेंट किया था कि युवा पीढ़ी को लगता है कि वे "ओवरस्मार्ट" हैं और जितना जानते हैं, उससे कहीं ज़्यादा जानते हैं. जस्टिस सूर्यकांत ने सुनवाई के दौरान कमेंट किया था, "कुछ लोग हैं जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता आदि पर लेख लिख रहे हैं. हम जानते हैं कि उनसे कैसे निपटना है. हर मौलिक अधिकार के बाद कर्तव्य आता है. रेस्ट्रिक्शन भी हैं,"
ये भी पढ़ें:-नाना बनने पर खुशी से फूले नहीं समा रहे सुनील शेट्टी, बेटी-दामाद की पोस्ट पर कमेंट कर नातिन की उतारी नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

