Shoaib Malik Instagram Bio: अभी कुछ दिन पहले एंटरटेनमेंट वर्ल्ड (Entertainment World) में सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक के तलाक की खबरें आ रही थी और अब इसी बीच सानिया और शोएब एक साथ अपने नए टॉक शो (Talk Show) में जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं और इसी बीच पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के इंस्टाग्राम (Instagram) बायो ने दोनों के फैंस को चौका दिया है.
शोएब मलिक का इंस्टाग्राम बायो
शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम बायो से फैंस को शॉक कर दिया है. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखा है 'एथलीट, हसबैंड टू ए सुपरवुमन @mirzasaniar, फादर टू वन ट्रू ब्लेसिंग.' शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम बायो में सानिया मिर्जा को 'सुपरवुमेन' लिखा है.
शोएब मलिक की नई पोस्ट
अपने इस बायो के अलावा शोएब मलिक ने एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बात करते हुए कहा कि 'ये मेरा और सानिया का पर्सनल मैटर है और इस मैटर पर न तो मैं कोई जवाब दे रहा हूं और न ही मेरी वाइफ सानिया मिर्जा.' इसके साथ शोएब मलिक ने अपने और सानिया मिर्जा के नए टॉक शो 'द मिर्जा मलिक शो' के टीजर को भी शेयर किया है.
आपको बता दें कि सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने शोएब मलिक (Shoaib Malik) से साल 2010 में शादी की थी और उसके बाद से ही दोनों एक साथ खुशी-खुशी अपनी शादीशुदा जिंदगी (Marriage Life) को जी रहे हैं. हालांकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शोएब मलिक के एक दोस्त ने इस बात का खुलासा किया था कि दोनों का ऑफिशियल रूप अलग हो चुके हैं लेकिन शोएब के इंस्टाग्राम बायो ने फैंस के दिल में कई सवाल पैदा कर दिए है कि दोनों अलग हुए भी हैं या नहीं.
काफी क्यूट हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा, पहली बार कैमरे के सामने आईं नजर