The Mirza Malik Show: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) इन दिनों 'द मिर्जा मलिक शो' (The Mirza Malik Show) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस शो को सानिया पति शोएब मलिक (Shoaib Malik) के साथ होस्ट कर रही हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद नजर आएंगे. अब इस एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है, जो काफी मजेदार है.
शो के मेहमान बनेंगे हुमायूं सईद
'द मिर्जा मलिक शो' में पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद नेटफ्लिक्स सीरीज द क्राउन के बारे में बात करते नजर आएंगे, जिसमें उन्होंने हसनत खान का रोल निभाया है. उन्होंने प्रिसेंस डायना के लव इंट्रेस्ट की भूमिका निभाई है. प्रोमो में शोएब मलिक हुमायूं से पूछते हैं, 'आप प्रिंसेस डायना के बहुत करीब नजर आए'. इस पर हुमायूं हंसते हुए कहते हैं, 'उसी का स्ट्रगल कर रहा था'. फिर सानिया पूछती हैं, 'कुछ आया रिस्पॉन्स?' इसके जवाब में हुमायूं कहते हैं, 'हां लोगों से बहुत रिस्पॉन्स मिला'.
शो में सानिया ने गाया ये गाना
शो में गेम सेगमेंट के दौरान शोएब मलिक, हुमांयू को एक लाइन देते हैं और गाने का लिरिक्स बताने के लिए कहते हैं. वह कहते हैं, 'डोर ना नॉक करें सीधा अंदर आएं'. ये लाइन सुनकर सानिया बजर दबा देती हैं और हंसते हुए गाती हैं, 'कुंडी मत खड़काओ राजा सीधे अंदर आओ राजा'. ये सुनकर शोएब मलिक की हंसी छूट जाती है. मालूम हो कि ये गाना 'गब्बर इज बैक' फिल्म का है, जिसे नेहा कक्कड़ ने गाया था.
12 साल पहले कपल ने रचाई थी शादी
पिछले महीने सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) के तलाक की खबरों के बीच 'द मिर्जा मलिक शो' का ऐलान किया था. ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म उर्दूफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है. इस शो के ऐलान के बाद नेटिजेंस कंफ्यूज हो गए थे कि सानिया और शोएब का रिश्ता सच में टूटने वाला था या फिर ये सब शो को लेकर पब्लिसिटी स्टंट चल रहा था. बता दें कि सानिया और शोएब ने साल 2010 में शादी रचाई थी. कपल का एक बेटा भी है.