'जिसकी उम्मीद डेब्यू फिल्म से थी, वो सब इसने दिया...', Kadak Singh को लेकर बोलीं Sanjana Sanghi, पंकज त्रिपाठी को लेकर कही ये बात
Sanjana Sanghi On Kadak Singh: संजना सांघी ने फिल्म 'रॉकस्टार' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वे कई फिल्मों में नजर आईं जिनमें सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' भी शामिल है.

Sanjana Sanghi On Kadak Singh: पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'कड़क सिंह' 8 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज के लिए तैयार है. नेशनल अवॉर्ड विनर की इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी के अलावा, जया एहसन, पार्वती थिरुवोथु और संजना सांघी भी लीड किरदार अदा करते नजर आएंगे. फिल्म को लेकर अब संजना सांघी ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है और बताया है कि कैसे यह फिल्म उनके लिए बेहद मायने रखती है.
संजना सांघी ने कहा- 'मैं कभी यह नहीं बता पाऊंगी कि यह फिल्म मेरे लिए कितनी अहम है, लेकिन इसने मेरे अंदर कुछ बदलाव किए हैं. इसने मेरे अंदर मौजूद कई विश्वासों को मजबूत किया है, लेकिन कभी भी इस बारे में विश्वास जाहिर नहीं किया कि क्राफ्ट की प्योरिटी से ज्यादा अहम कुछ भी नहीं है. उसके बाद अच्छी तैयारी की जगह कोई नहीं ले सकता. एक्टिंग और फिल्म मेकिंग की दुनिया में ईमानदारी और ऑथेंसिटी की जगह कोई नहीं ले सकता क्योंकि इस फिल्म में सभी ने इसे भरपूर सपोर्ट दिया.'
अपने कैरेक्टर को लेकर कही यह बात
'कड़क सिंह' एक्ट्रेस ने आगे कहा, फिल्म ने मुझे याद दिलाया कि मैंने अपनी बाकी जिंदगी एक्टर बनने की चाह में बिताने का फैसला क्यों किया. यह वाकई में मेरे लिए फिल्म मेकिंग का अमृत वापस ले आया. पहली बार किसी ऐसे इंसान के तौर पर जो आत्म-आलोचनात्मक है, साक्षी का किरदार निभाने के बाद मुझे लगा कि कुछ भी मुमकिन है. मैं डरी हुई थी, क्योंकि उसके पास दिखाने के लिए बहुत कुछ था, बाहर लाने के लिए बहुत कुछ था, खोदने के लिए बहुत कुछ था और मुझे डर था कि क्या मैं इतने सारे दिग्गजों के बीच इसके साथ न्याय कर पाऊंगी.
View this post on Instagram
पंकज त्रिपाठी से मिला इंस्पिरेशन
पंकज त्रिपाठी संग काम करने को लेकर संजना ने कहा कि वे नेशनल अवॉर्ड विनर के साथ एक्टिंग कर रही थी. उन्हें पूरा विश्वास दिए जाने की हर हर मुमकिन कोशिश करने की इंस्पिरेशन मिली. उन्होंने कहा, 'यह फिल्म सिर्फ एक फिल्म नहीं है, इसने मुझे दिया है, जब मैं यह कहती हूं तो मेरा मतलब है- दोस्त और जिंदगी के लिए कॉन्फिडेंस. मेरा मतलब है कि मेरी पहली फिल्म से मैं जो हासिल करने की उम्मीद करती हूं वह यह है कि मुझे मेरे किए गए काम के लिए पहचाना जाए.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

