Sanjay Dutt As Doctor Roll In Movie On OTT: फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में 'संजू बाबा' के नाम से मशहूर संजय दत्त अपना एक अलग ही जलवा रखते हैं. बॉलीवुड (Bollywood) के इस जबरदस्त एक्टर (Actor) ने अपने करियर (Career) में 'खलनायक (Khalnayak)' से लेकर 'वास्तव: द रिएलिटी (Vaastav: The Reality)' तक एक से बढ़कर एक बहुत ही जबरदस्त मूवीज में काम किया है. संजय दत्त के फैंस उनकी मूवीज को बहुत ही दिल के साथ एंजाय करते हैं. हालांकि संजू बाबा ने फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस (Munna Bhai MBBS)' में डॉक्टर (Doctor) बन अपने ही डीन (Dean) की क्लास (Class) लगाने से परहेज नहीं किया था. एक्टर (Actor) के फैंस उनकी इस शानदार फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर देख सकते हैं.


इस डीन की लगाई थी क्लास


राजकुमार हिरानी के द्वारा डायरेक्ट 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में संजय दत्त ने डॉक्टर मुरली प्रसाद शर्मा के रोल में डॉक्टर अस्थाना बने बोमन ईरानी की जमकर क्लास लगा चुके हैं. फिल्म में दोनों एक्टर्स ने दबाकर दर्शकों का एंटरटेनमेंट किया था. मूवी के एक डायलॉग में जब 'डीन, मुन्ना से पूछते हैं कि क्या मैं पूछ सकता हूं कि ये सब क्या हो रहा है? तो जवाब में डॉक्टर मुन्ना कहता है नहीं.' इसके बाद मुन्ना की पूरी टीम हसने लगती है. इसी के साथ मूवी में ऐसे बहुत डायलॉग्स हैं, जिनमें संजय दत्त ने जमकर बोमन ईरानी के को तंग किया है. इसके साथ फिल्म में 'सर्किट' की कामेडी ने भी दर्शकों का दबाकर एंटरटेनमेंट किया है.


फिल्म का लें इस प्लेटफॉर्म पर मजा


संजय दत्त (Sanjay Dutt) और बोमन ईरानी (Boman Irani) की 'मुन्ना भाई एमबीबीएस (Munna Bhai MBBS)' को व्यूवर्स ओटीटी (OTT) प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख अपने दिल को खुश कर सकते हैं. इस बेहतरीन फिल्म (Movie) को आईएमडीबी (Imdb) ने 8.1 की रेटिंग से नवाजा है.


जानें किस डर के चलते सलमान ने इस फिल्म में विलेन बनने से कर दिया था इनकार? इस प्लेटफॉर्म पर देखें फिल्म