Case Toh Banta Hai: संजय दत्त से लेकर शाहिद कपूर तक, ये सितारे करेंगे 'केस तो बनता है' शो में शिरकत
Riteish Deshmukh Case Toh Banta Hai: रितेश देशमुख का कॉमेडी शो 'केस तो बनता है' इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. आप केस तो बनता है शो को अमेजन मिनी टीवी पर फ्री में आसानी से देख सकते हैं.
![Case Toh Banta Hai: संजय दत्त से लेकर शाहिद कपूर तक, ये सितारे करेंगे 'केस तो बनता है' शो में शिरकत Sanjay dutt to shahid kapoor and more celebs will be come in riteish deshmukh Case Toh Banta Hai show Case Toh Banta Hai: संजय दत्त से लेकर शाहिद कपूर तक, ये सितारे करेंगे 'केस तो बनता है' शो में शिरकत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/06/a633117924e79ac50a4925f862e4d81c1659775647_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Case Toh Banta Hai Guest List: बॉलीवुड सुपरस्टार रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) का लेटेस्ट ओटीटी शो 'केस तो बनता है' इन दिनों हर तरफ छाया हुआ है. इस कॉमेडी शो में रितेश अपने दो साथ कुशा कपिल और वरुण शर्मा के साथ मिलकर हिंदी सिनेमा जगत के कलाकारों की खिंचाई करते हैं. पिछले एपिसोड में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) की मौजूदगी ने इस कॉमेडी शो की शान बढ़ाई. इस बीच अब केस तो बनता है (Case Toh Banta Hai) में आने वाले गेस्ट की लिस्ट सामने आ गई है.
ये फिल्मी सितारे 'केस तो बनता है' में आएंगे नजर
बीते एपिसोड में रितेश देशमुख ने केस तो बनता है कॉमेडी शो में बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और वरुण धवन की किस तरह खिचांई की, वह देखने लायक रहा है. दर्शकों को ये शो काफी पंसद आ रहा है. इस बीच ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने केस तो बनता है शो के आने वाले गेस्ट की सूची को पेश किया है. दरअसल तरण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें रितेश के इस शो को बाकी गेस्ट के नाम शामिल हैं. इस पोस्ट में आप देख सकते हैं कि बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त, शाहिद कपूर, विक्की कौशल, अभिषेक बच्चन, सोनाक्षी सिन्हा, अनन्या पांडे, पंकज तिवारी और चंकी पांडे जैसे कई नामी फिल्मी सितारों के नाम शामिल हैं. ऐसे में आने वाले समय में केस तो बनता है शो में कॉमेडी का ओवरडॉज देखने को मिलेगा
View this post on Instagram
12 अगस्त को आएंगे विक्की कौशल
वहीं बात करें केस तो बनता है शो (Case Toh Banta Hai) के अपकमिंग एपिसोड के बारे में तो उसमें सरदार उधम सिंह स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) नजर आएंगे. ऐसे में रितेश देशमुख, कुशा कपिला (Kusha Kapila) और वरुण शर्मा की तिकड़ी विक्की की किस कदर खिचांई करेगी, ये वाकई देखने लायक रहेगा. बता दें कि आप केस तो बनता है शो को अमेजन मिनी टीवी पर फ्री में आसानी से देख सकते हैं. सोशल मीडिया पर भी इस शो की काफी तारीफ की जा रही है.
क्या Karan Kundrra और Tejasswi Prakash जल्द करने वाले हैं शादी? एक्टर बोले- मियां बीवी राजी..
Urfi Javed Video: ऐसी येलो ड्रेस पहनकर निकलीं उर्फी जावेद, फैन्स बोले- 'अब तो हद ही हो गई'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)