(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ग्रैंड इंट्रोडक्शन, लीड रोल के बावजूद फीकी पड़ीं संजय लीला भंसाली की भांजी, Heeramandi देख यूजर्स बोले- शो बर्बाद कर दिया
Sharmin Segal In Heeramandi: शर्मिन सेगल को हीरामंडी में देखा गया. इस सीरीज में उन्हें लीड रोल मिला है. वो मल्लिका जान की बेटी आलमजेब के रोल में हैं.
Sharmin Segal In Heeramandi: संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' खबरों में हैं. इस सीरीज में तवायफों की कहानी दिखाई गई है. सीरीज में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस जैसे मनीषा कोईराला, ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा हैं. वहीं टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख के किरदार की काफी तारीफ हो रही है. हालांकि, इन सब के बीच में जिसकी सबसे ज्यादा आलोचना हो रही है वो है संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सेगल. शर्मिन इस सीरीज में लीड रोल में हैं.
संजय लीला भंसाली ने अपनी भांजी को सीरीज में प्रॉपर स्पेस दिया है. उन्होंने शर्मिन को वेब सीरीज में ग्रैंड इंट्रोडक्शन से लेकर इंटेंस लव स्टोरी तक सब कुछ दिया है. लेकिन ग्रैंड लेवल ट्रीटमेंट के बावजूद फैंस को उनकी एक्टिंग पसंद नहीं आई है. लोग शर्मिन को एक्सप्रेशन की वजह से ट्रोल कर रहे हैं.
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा- आप पूरी सीरीज में बिना एक्सप्रेशन के थीं. समझ ही नहीं आ रहा था कि आप हंस रही थीं, रो रही थीं, या गुस्से में थीं, कोई एक्सप्रेशन ही नहीं था. वहीं एक यूजर ने लिखा- शर्मिन ने पूरे शो और हमारे समय को बर्बाद कर दिया. दूसरे यूजर ने लिखा- आपने हीरामंडी के एक्सपीरियंस को खराब कर दिया. आप पूरे शो में एक्सप्रेशनलेस थीं. ज्यादातर लोग कमेंट कर रहे हैं कि पूरी सीरीज में शर्मिन के कोई एक्सप्रेशन ही नहीं थे.
View this post on Instagram
बता दें कि ट्रोलिंग के बाद एक्ट्रेस ने अपना कमेंट बॉक्स बंद कर दिया है.
ऐसी रही है शर्मिन की जर्नी
शर्मिन की बात करें तो उनका फिल्मी बैकग्राउंड है. उनकी मां बेला सेगल असिस्टेंट एडिटर और डायरेक्टर हैं. उनके दादाजी मोहन सेगल डायरेक्टर थे. शर्मिन ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर जर्नी शुरू की थी. वो अब तक मलाल, अतिथि भूतो भव में नजर आईं. दोनों ही फिल्में फ्लॉप रहीं. शर्मिन लंबे समय से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. हालांकि, उनकी सक्सेस की तलाश अभी तक जारी है.
ये भी पढ़ें- क्यों हॉलीवुड की फिल्मों में काम नहीं करते हैं Shah Rukh Khan? किंग खान ने बताई थी चौंकाने वाली वजह