Koffee With Karan 7: साउथ इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट कपल्स में से एक रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने अभी तक अपने रिलेशनशिप की घोषणा नहीं की है, लेकिन आए दिन उनके डेटिंग की अटकलें लगाई जाती हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि, दोनों ही सितारे एक-दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं और अक्सर साथ में भी स्पॉट किए जाते हैं. हालांकि, जब बात डेटिंग की आती है, तो दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताकर इसे खारिज कर देते हैं.


सारा ने विजय और रश्मिका की खोली पोल


खैर, भले ही मीडिया रूमर्ड कपल अपने रिश्ते की घोषणा न करें, लेकिन ऐसा कई बार होता है, जब उनके रिश्ते का खुलासा कोई और ही कर देता है. रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के रिश्ते को लेकर भी कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल, फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ (Koffee With Karan 7) के दूसरे एपिसोड में बी-टाउन की बेस्ट फ्रेंड्स सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने कई सारे राज खोले. इस बीच सारा ने अपने क्रश यानी विजय और रश्मिका के रिश्ते को इशारों-इशारों में कंफर्म कर दिया है.


विजय देवरकोंडा-रश्मिका मंदाना के रिलेशनशिप का खुलासा!


‘कॉफी विद करण 7’ में सारा अली खान ने विजय देवरकोंडा की लव लाइफ के बारे में खुलासा किया. रैपिड फायर राउंड में जाह्नवी कपूर ने रश्मिका मंदाना के इंस्टाग्राम पर बढ़ते फॉलोअर्स के बारे में बात की. उसी समय सारा ने विजय देवरकोंडा का नाम लेकर साउथ के इस क्यूट कपल के डेट करने का हिंट दिया.


विजय देवरकोंडा हैं सारा अली खान के क्रश


इससे पहले, ‘कॉफी विद करण 7’ के प्रोमो में सारा ने खुलासा किया था कि, उनका विजय देवरकोंडा पर क्रश है. वह उन्हें डेट करना चाहती हैं. इस पर विजय ने रिएक्ट करते हुए कहा था, “जिस तरह सारा ने मेरा नाम लिया, मुझे पसंद आया.”


यह भी पढ़ें


Rakhi Sawant Marriage: बॉयफ्रेंड आदिल के साथ शादी न होने पर छलका राखी सावंत का दर्द, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को लेकर कही ये बात


सिंगल मदर बन Sushmita Sen ने की दोनों बेटियों की परवरिश, जानिए मिस यूनिवर्स की पर्सनल लाइफ से जुड़ी ये खास बातें