Sara Ali Khan Ae Watan Mere Watan: बी टाउन की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं है. अब तक फिल्मों में अपने चुलबुले अंदाज से फैंस का दिल जीतने वालीं सारा इस बार कुछ अलग लेकर आई हैं. सोमवार को सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' (Ae Watan Mere Watan) का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. छोटे से टीजर में 'ऐ वतन मेरे वतन' की अनाउंसमेंट की गई है. 


'ऐ वतन मेरे वतन' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज


सारा अली खान  की आने वाली फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' की आनउंसमेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर की गई है. 23 जनवरी को प्राइम वीडियो ने सारा की 'ऐ वतन मेरे वतन' फिल्म का टीजर अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सारा एक कमरे में बंद हैं और वो रेडियो पर ये कहती सुनाई दे रही हैं कि 'अंग्रेजों को लग रहा है कि उन्होंने क्विट इंडिया का सिर कुचल दिया है. लेकिन आजाद आवाजें कैद नहीं होती. ये है हिंदुस्तान की आवाज है, हिंदुस्तान में कहीं से, कहीं पे हिंदुस्तान में.' 'ऐ वतन मेरे वतन' के टीजर से ये साफ अदांजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में सारा अली खान भारत की एक फ्रीडम फाइटर का रोल अदा कर रही हैं. 



किस फ्रीडम फाइटर के रोल में सारा


दरअसल फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' (Ae Watan Mere Watan) में सारा अली खान भारत की महिला स्वंतत्रता सेनानी उषा मेहता का किरदार अदा कर रही हैं. उषा मेहता ने सीक्रेट रेडियो सर्विस के जरिए सन 1942 में बॉम्बे के गोवालिया टैंक मैदान से शुरू हुए भारत छोड़ो आंदोलन में अहम भूमिका अदा की थी. ऐसे में सारा अली खान (Sara Ali Khan) की इस फिल्म को देखना में वाकई मजा आएगा. 'ऐ वतन मेरे वतन' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइव वीडियो पर ही रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें- 'वार' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी 'पठान'? ऋतिक रोशन की एक्शन थ्रिलर फिल्म ने कई मूवीज़ को छोड़ा था पीछे