Sarfira OTT Release Date & Time: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की असफलता के बाद, बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने एक बार फिर अपनी नई फिल्म ‘सरफिरा’ के साथ फैंस को एंटरटेन करने के लिए बड़े पर्दे पर दस्तक दी है. सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित ये फिल्म सूर्या की तमिल हिट ‘सोरारई पोटरू’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.


फिल्म के ट्रेलर देखने के बाद से ही फैंस इसके सिनेमाघरों में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं आज जब इस फिल्म ने फाइनली बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है तो फैंस अब इसकी ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म जानने के लिए भी एक्साइटेड हैं. चलिए यहां जानते हैं थिएट्रिकल रिलीज के बाद ‘सरफिरा’ ओटीटी पर कब, कहां रिलीज होगी?


‘सरफिरा’ ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी?
अच्छी चर्चा और हाई एक्स्पेक्टेशन के बीच अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ आज (12 जुलाई) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.इसी के साथ फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर भी चर्चा हो रही है. लोग जानना चाह रहे हैं कि ये फिल्म ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी. तो बता दें कि ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने ‘सरफिरा’ के ओटीटी राइट्स सिक्योर कर लिए हैं. ‘मैदान’, ‘लापता लेडीज’ और ‘मडगांव एक्सप्रेस’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों के पैटर्न की तरह ही  ‘सरफिरा’ भी थिएट्रिकल रिलीज के लगभग दो महीने बाद, शायद अगस्त के एंड तक अपना डिजिटल डेब्यू कर सकती है. हालांकि फिल्म को ओटीटी रिलीज को लेकर अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.



‘सरफिरा’ का 'इंडियन 2' से है मुकाबला
बता दें कि अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ बॉक्स ऑफिस पर कमल हासन की ‘इंडियन 2’ से कड़ा मुकाबला करना होगा. दोनो की फिल्मों की एडवांस बुकिंग की तुलना करें तो इंडियन 2 की धुआंधार प्री टिकट सेल हुई है इस मामले में अक्षय की ‘सरफिरा’ काफी पीछे हैं. ऐसे में  इन दो मोस्ट अवेटेड फिल्मों के बीच दिलचस्प टक्कर होने की उम्मीद है. वहीं दर्शक भी ये देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन करती है.


‘सरफिरा’ स्टार कास्ट
बता दें कि ‘सरफिरा’ में अक्षय कुमार के अलावा परेश रावल, सीमा बिस्वास और आर. सरथकुमार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने कुछ अपमानजनक शब्दों को हटाने के बाद फिल्म को यू (यूनिवर्सल) सर्टिफिकेशन दिया है. इस फिल्म का रनटाइम 155 मिनट है. इस फिल्म से अक्षय कुमार को बड़ी उम्मीदें हैं. दरअसल एक्टर की पिछली कई फिल्में लाइन से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं. अब देखे वाली बात होगी कि क्या ‘सरफिरा’ अक्षय कुमार के डूबते करियर को सहारा दे पाती है या नहीं. 


ये भी पढ़ें: Sarfira First Review out: आ गया अक्षय कुमार की फिल्म का पहला रिव्यू, जानें- कैसी है ‘सरफिरा'