Sarfira OTT Release Date & Time:  अक्षय कुमार और राधिका मदान स्टारर ‘सरफिरा’ 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये तमिल फिल्म सोरारई पोटरू की रीमेक है. लगभग 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बाजार में 26.3 करोड़ और दुनिया भर में 30.02 करोड़ का कारोबार किया था.


ये फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में अपना आधा बजट भी वसूल नहीं कर पाई है लेकिन डिजिटल राइट्स बेचने का फायदा फिल्म को जरूर मिला है. अब अक्षय कुमार स्टारर यह फिल्म ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म कब, कहां और कितने बजे ओटीटी पर रिलीज होगी?


सरफिरा’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?
अक्षय कुमार स्टारर सरफिरा’ 11 अक्टूबर, 2024 से डिज्नी+हॉटस्टार पर ऑनलाइन देखने के लिए अवेलेब होगी. आप सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ मूवी को ऑनलाइन स्ट्रीम कर पाएंगे. अक्षय कुमार ने एक्स अकाउंट पर ‘सरफिरा’ की ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट की है.


एक्टर ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "अपने सपनों को पूरा करने के लिए,सरफिरा होना पड़ता है! सरफिरा में एक आम आदमी के सपनों को उड़ते हुए देखें, 11 अक्टूबर से केवल डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग."  बता दें कि ‘सरफिरा’ के लगभग आधी रात को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने की उम्मीद की जा सकती है.


 






सरफिरा की क्या है कहानी
बता दें कि ‘सरफिरा’ का निर्देशन सुधा कोंगारा द्वारा किया गया है और सूर्या, अरुणा भाटिया, ज्योतिका और विक्रम मल्होत्रा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. सुधा के अलावा फिल्म की स्क्रिप्ट राइटिंग शालिनी उषादेवी ने भी की है. ये फिल्म वीर जगन्नाथ म्हात्रे के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है. वह महाराष्ट्र से थे और उनकी महत्वाकांक्षा एक कम बजट वाली एयरलाइन शुरू करने की थी. सभी सोशल और टेक्निकल बाधाओं से लड़ते हुए, म्हात्रे अपने सपने को पूरा करता है


ये भी पढ़ें: कभी 11 दिन में साइन की थी 47 फिल्में पर लगातार फ्लॉप ने छीन लिया स्टारडम, बीमार पड़े तो सलमान खान ने की पैसे से मदद