(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'सत्या' के साथ इन मूवीज में दिखाया जा चुका है क्रिमिनल्स का अंत, OTT पर मौजूद हैं वो फिल्में
Gangster Movies On OTT: 'सत्या' से लेकर 'शूटआउट एट लोखंडवाला' के साथ इन हिन्दी मूवीज में भी क्रिमिनल्स को ढेर होते दिखाया जा चुका है. आप भी इन क्राइम मूवीज को ओटीटी पर पर देख सकते हैं.
Crime Movies On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत से ऐसे दर्शक होते हैं जिन्हें क्राइम जॉनर की फिल्में बहुत पसंद होती हैं. हिन्दी सिनेमा (Hindi Cinema) में 'सत्या (Satya)' से लेकर 'शूटआउट एट लोखंडवाला (Shootout at Lokhandwala)' तक कई मूवीज में क्रिमिनल्स (Criminals) का सफाया करते हुए दिखाया जा चुका है. अगर आप भी इस तरह की मूवीज को पसंद करते हैं, तो ओटीटी (OTT) पर मौजूद इन क्राइम मूवीज (Crime Movies) को देख सकते हैं.
'सत्या (Satya)'
राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म में एक ऐसे आदमी की स्टोरी को दिखाया गया है, जिसे झूठे केस में फंसा दिया जाता है, और बाद में वो क्रिमिनल बन जाता है. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. मूवी में मनोज बाजपेयी की एक्टिंग ने धूम मचाकर रख दी थी. इस क्राइम फिक्शन फिल्म को व्यूअर्स सोनीलिव पर देखकर एंजॉय कर सकते हैं.
'शूटआउट एट वडाला (Shootout at Wadala)'
डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद इस एंकाउंटर मूवी में मुम्बई क्राइम वर्ल्ड के 'डॉन मान्या सुर्वे' की लाइफ स्टोरी को दिखाया गया है. फिल्म में 'डॉन मान्या सुर्वे' का रोल जॉन अब्राहम ने निभाया और उनका खात्मा करने वाले पुलिस ऑफिसर का किरदार अनिल कपूर ने किया था.
'हथियार (Hathyar)'
क्राइम मूवीज को पसंद करने वालों के लिए ये फिल्म बहुत अच्छा ऑप्शन है. फिल्म में मुम्बई के एक क्रिमिनल 'बॉक्सर भाई' की स्टोरी को दिखाया गया है. इसके बाद जब उसके क्राइम हद से ज्यादा बढ़ जाते हैं तो पुलिस के द्वारा उसका अंत कर दिया जाता है. व्यूअर्स इस मूवी को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'रईस (Raees)'
नेटफ्लिक्स पर मौजूद शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म में एक शराब माफिया की स्टोरी को दिखाया गया है. मूवी के आखिर में उस शराब माफिया का भी खत्म कर उसका सफाया कर दिया जाता है.
'शूटआउट एट लोखंडवाला (Shootout at Lokhandwala)'
ये क्राइम फिक्शन मूवी मुम्बई के हुए लोखंडवाला में हुए एन्काउंटर पर बेस थी. फिल्म में 'एसपी शमशेर खान' (Sanjay Dutt) के द्वारा मुम्बई क्रिमिनल 'माया डोलस (Vivek Oberoi)' का एन्काउंटर दिखया गया है. ओटीटी (OTT) व्यूअर्स (Viewers) इस फिल्म का मजा डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर ले सकते हैं.
'विवाह' से लेकर 'प्रेम रोग' तक इन मूवीज ने सोशल टैबू को किक मार सिखाया सबक, फिल्में देखें ओटीटी पर