Scam 2010: 'स्कैम:2010' का प्रोमो रिलीज, 25000 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश करेगी सुब्रत रॉय पर बेस्ड सीरीज,
Scam 2010- The Subrata Roy Saga: हंसल मेहता की चर्चित सीरीज 'स्कैम' के तीसरे सीजन की अनाउंसमेंट हो गई है. सीरीज का पहला प्रोमो भी सामने आ गया है और ये सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी.
![Scam 2010: 'स्कैम:2010' का प्रोमो रिलीज, 25000 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश करेगी सुब्रत रॉय पर बेस्ड सीरीज, scam 2010 the subrata roy saga announced hansal mehta shared promo of upcoming series Scam 2010: 'स्कैम:2010' का प्रोमो रिलीज, 25000 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश करेगी सुब्रत रॉय पर बेस्ड सीरीज,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/30799238945a434f52ce716e67b5edf21715856839058646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Scam 2010- The Subrata Roy Saga: हंसल मेहता की चर्चित सीरीज 'स्कैम' के तीसरे सीजन की अनाउंसमेंट हो गई है. डायरेक्टर अब 'स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा' के टाइटल के साथ नए स्कैम का खुलासा करने के लिए तैयार हैं. सीरीज का पहला प्रोमो सामने आ गया है.
हंसल मेहता ने अपने इंस्टाग्राम पर का फर्स्ट प्रोमो शेयर करते हुए सीरीज अनाउंस की है. उन्होंने लिखा है- 'Sc3m वापस आ गया है. 'स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा', जल्द ही सोनी लिव इंडिया पर आ रहा है.'
View this post on Instagram
सहारा ग्रुप के फाउंडर सुब्रत रॉय पर बेस्ड होगी सीरीज
जैसा की टाइटल 'स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा' के नाम से ही पता चल रहा है कि सीरीज सहारा ग्रुप के फाउंडर सुब्रत रॉय की कहानी बताने वाली है. सीरीज में डायरेक्टर 2500 करोड़ रुपए के स्कैम से पर्दा उठाने वाले हैं.
क्या है 25000 करोड़ का स्कैम?
बता दें कि सुब्रत रॉय पर फर्जी इंवेस्टमेंट का आरोप था जिसके बाद साल 2014 में उन्हें इंवेस्टमेंट के पैसे ना लौटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश होना था. लेकिन उन्होंने अदालत में पेशी नहीं दी और उन्हें गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया था. लगभग 25,000 करोड़ रुपए अभी भी सरकारी ऑफिसर्स के पास हैं और अब तक इस मामले का नतीजा सामने नहीं आया है.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
'स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा' का पहला प्रोमो सामने आ गया है और हंसल मेहता ने बता दिया है कि सीरीज जल्द ही सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. हालांकि अब तक सीरीज की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.
दो सीजन मचा चुके हैं धमाल
हंसल मेहता की नई सीरीज तमल बंद्योपाध्याय की किताब 'सहारा: द अनटोल्ड स्टोरी' पर बेस्ड है. इससे पहले हर्षल 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' और 'स्कैम 2003: द टेल्गी स्टोरी' लेकर आ चुके हैं जो कि सुपरहिट साबित हुई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)