'स्कूप' के इमरान यानी जीशान अयूब हैं इतने पढ़े लिखे, जानें एक्टर की एजुकेशन के बारे में सबकुछ
Zeeshan Ayyub: अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाने वाले मशहूर एक्टर जीशान अयूब पढ़ाई लिखाई के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं.
!['स्कूप' के इमरान यानी जीशान अयूब हैं इतने पढ़े लिखे, जानें एक्टर की एजुकेशन के बारे में सबकुछ Scoop Fame Mohammed Zeeshan Ayyub Graduate from Du and Also Trained from NSD Know about Actor All Education Qualification Details 'स्कूप' के इमरान यानी जीशान अयूब हैं इतने पढ़े लिखे, जानें एक्टर की एजुकेशन के बारे में सबकुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/04/d68df9fa32eaff11903b045163e88f0c1685895737198462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Education Of Zeeshan Ayyub: नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई हंसल मेहता (Hansal Mehta) के द्वारा डायरेक्ट 'स्कूप' को काफी पसंद किया जा रहा है. इस वेबसीरीज (Web Series) में जीशान अयूब ने भी अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाया है. 'स्कूप (Scoop)' में अपने काम से दर्शकों (Viewers) को एंटरटेन (Entertain) करने वाले जीशान अयूब पढ़ाई के मामले भी काफी आगे हैं. एक्टर (Actor) ने कई संस्थानों से अपनी एजुकेशन को पूरा किया है. आइए जानते हैं जीशान अयूब की एजुकेशनल क्वालीफिकेशन (Education Qualification) के बारे में.
जीशान अयूब की स्कूलिंग
दिल्ली (Delhi) में जन्में जीशान अयूब की फैमिली ने उन्हें स्कूलिंग के लिए केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) स्कूल भेजा. इस स्कूल से ही एक्टर ने शुरुआती पढ़ाई पूरी हुई.
यहां से किया ग्रेजुएशन
केन्द्रीय विद्दालय से अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद जीशान अयूब ने अपनी ग्रेजुएशन को दिल्ली यूनीवर्सिटी (Delhi University) से पूरा किया. उन्होंने किरोड़ी मल कॉलेज (Kirori Mal College) से बीएससी किया.
एक्टिंग की ट्रेनिंग
ग्रेजुएशन कंपलीट करने के बाद जीशान अयूब को इस बात का एहसास हुआ कि उन्हें अपना करियर एक्टिंग में बनाना है. इसी वजह से उन्होंने दिल्ली के ही नेशलन स्कूल ऑफ ड्रामा (National School of Drama) से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली. इस स्कूल से ट्रेनिंग लेने के बाद उन्होंने अपनी मंजिल की तलाश में मुम्बई का रुख किया.
ऐसा रहा फिल्मी करियर
जीशान अयूब (Zeeshan Ayyub( का नाम फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के काफी बेहतरीन एक्टर्स (Actors) में लिया जाता है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'नो वन किल्ड जेसिका (No One Killed Jessica)' से की. इस मूवी में काम करने के बाद एक्टर ने 'तनु वेड्स मनु', 'जन्नत', 'शाहिद', 'राझना', 'ट्यूबलाइट' और 'जीरो' जैसी एक से बढ़कर एक फिल्मों (Movies) में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)