'स्कूप' से लेकर 'असुर 2' तक ये सीरीज और मूवी इस वीक ओटीटी पर करेंगी धमाल, देखें पूरी लिस्ट
New Release On OTT: ओटीटी व्यूअर्स के लिए जून के फर्स्ट वीक में 'स्कूप' से लेकर 'असुर सीजन 2' तक ये वेबसीरीज और मूवी रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
!['स्कूप' से लेकर 'असुर 2' तक ये सीरीज और मूवी इस वीक ओटीटी पर करेंगी धमाल, देखें पूरी लिस्ट Scoop to Asur Season 2 and Others New Movies Web Series Release to June First Week on OTT Platform Netflix Jio Cinema Disney Hotstar and Zee5 'स्कूप' से लेकर 'असुर 2' तक ये सीरीज और मूवी इस वीक ओटीटी पर करेंगी धमाल, देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/30/8bde6b417f9cf3bce1317cba15ed11631685434823942462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Upcoming Release On OTT: ओटीटी व्यूअर्स के लिए जून का पहला हफ्ता (June First Week) बहुत ही बेहतरीन रहने वाला है. इस वीक ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी 'स्कूप (Scoop)' से लेकर अरशद वारसी स्टारर 'असुर सीजन 2 (Asur Season 2)' ये वेबसीरीज और मूवी रिलीज होंगी. दर्शकों (Viewers) को इन न्यू रिलीज से एंटरटेनमेंट (Entertainment) की बेहतरीन डोज मिलने वाली है.
'स्कूप (Scoop)'
इस वेबसीरीज को अपने बेहतरीन डायरेक्शन के लिए मशहूर हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है. इस सीरीजम में व्यूअर्स को क्राइम का मजा मिलने वाला है. इसके साथ इस वेबसीरीज के जरिए काफी दिनों के बाद हरमन बवेजा भी काम करते हुए नजर आने वाले हैं. ओटीटी व्यूअर्स के लिए इसे नेटफ्लिक्स पर 2 जून को रिलीज कर दिया जाएगा.
'हत्यापुरी (Hatyapuri)'
इस बंगाली और हिन्दी मूवी का दर्शकों को काफी दिनों से वेट है. इस सीरीज को संदीप रॉय ने अपने डायरेक्शन से सजाया है. इस फिल्म में व्यूअर्स को बहुत ही अलग टाइप की स्टोरी देखने को मिलने वाली है. इसे देखने की चाह रखने वाले तमाम दर्शकों के लिए इस मूवी को जी5 पर 2 जून को रिलीज किया जाएगा.
'स्कूल ऑफ लाइस (School Of Lies)'
इस वेबसीरीज को डिज्नी+हॉटस्टार पर 2 जून को रिलीज किया जाएगा. अविनाश अरुण के द्वारा डायरेक्ट इस सीरीज में दर्शकों को एक खोए बच्चे को सर्च करने की स्टोरी दिखाई जाएगी. दर्शकों को इस स्कूल सीरीज का बेसब्री से इंतजार है. इस सीरीज में निम्रत कौन भी अपना जलवा दिखाती हुई नजर आने वाली हैं.
'असुर सीजन 2 (Asur Season 2)'
इस वेबसीरीज (Web Series) का पहला सीजन काफी पसंद किया गया था. उसी के बाद से दर्शकों को इसके सीजन 2 (Season 2) का वेट था. अब इसके दूसरे सीजन को 1 जून को जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर रिलीज किया जाएगा. इस सीरीज को ओनी सेन (Oni Sen) ने डायरेक्ट किया है.
फर्स्ट इंडियन फीमेल रेसलर Kavita Devi पर बनेगी बायोपिक, WWE में जमा चुकी है धाक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)