Serial killer Movies & Series: ये सीरियल किलर फिल्में और वेब सीरीज देखकर आपकी रूह कांप जाएगी, जानिए OTT पर कहां हैं मौजूद?
OTT Movies & Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर जॉनर की फिल्म और वेब सीरीज आसानी से देखने को मिल जाती है. ऐसे में हम आपके लिए बेस्ट सीरियल किलर जॉनर वाली फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं.
Best Serial killer Movies & Series On OTT: सिनेमाघरों के साथ-साथ मौजूदा समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म भी एंटरटेनमेंट का एक बड़ा जरिया बना गया है. जिसकी वजह से लोगों की रुचि थिएटर से ज्यादा अब ओटीटी की तरफ बढ़ने लगी है. इसका के पीछे का कारण ये है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर जॉनर की फिल्में और वेब सीरीज घर बैठे आसानी से देखने को मिल जाती हैं. ऐसे में हम आपके लिए सीरियल किलर जॉनर की बेस्ट फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं.
द गुड नर्स (The Good Nurse)
बेहतरीन सीरियल किलर फिल्मों की बात की जाए तो उसमें अमेरिकन ड्रामा 'द गुड नर्स' का नाम टॉप पर शामिल रहेगा. इस फिल्म का लुत्फ आप ओटीटी प्लेफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आसानी से उठा सकते हैं. इस फिल्म एक नर्स को बिना किसी आरोप दर्जन भर रोगियों की मौत का जिम्मेदार ठहराया जाता है.
सेवन (Se7en)
हॉलीवुड की सबसे शानदार क्राइम थ्रिलर फिल्म में से एक 'सेवन' का नाम इस लिस्ट में शामिल है. सेवन की कहानी एक ऐसे अपराधी की स्टोरी है, जो लोगों की हत्या की करना शुरू कर देता, उस सीरियस किलर को पकड़े के लिए दो जासूसी को लगाया जाता है. इस फिल्म में हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रैड पिट लीड रोल में मौजूद हैं. ये फिल्म आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आसानी से देखने को मिल जाएगी.
माइडहंटर (Mindhunter)
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की बहुचर्चित क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'माइंडहंटर' अपने आप में बेहद खास है. इस सीरीज को देखने पर वाकई काफी मजा आएगा.
हैनिबल (Hannibal)
'हैनिबल' वेब सीरीज एक नरभक्षी की अनोखी कहानी है. ये वेब सीरीज देखने पर आप सीरियल किलर की अनोखी परिभाषा को जान पाएंगें. मालूम हो कि 'हैनिबेल' वेब सीरीज आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आसानी से देखने को मिलेगी.
इंडियन प्रेडेटर- डायरी ऑफ ए सीरियल किलर (Indian Predator-Diary Of A Serial Killer)
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'इंडियन प्रेडेटर- डायरी ऑफ ए सीरियल किलर' की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है. जिसमें एक लापता पत्रकार की तलाश में पुलिस दिन रात मेहनत करती है.
रतसानन (Ratsasan)
साउथ फिल्म 'रतसानन' एक बेहतरीन सीरियल किलर फिल्म है. इस स्टोरी के अंत तक आप असली कातिल का पता नहीं कर पाएंगे. ये फिल्म आपको मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी.
जोडिक (Zodiac)
हॉलीवुड सुपरस्टार रॉबर्ट डॉनी जूनियर की फिल्म 'जोडिक' शानदार सीरियल किलर जॉनर वाली फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में पुलिस एक खतरनाक सीरियल किलर का तलाश करती नजर आती हैं. फिल्म में अंत तक सस्पेंस अपने हाई लेवल पर रहता है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
यह भी पढ़ें-Pathaan Controversy: 'पठान' के सपोर्ट में फिल्म फेडरेशन, सरकार से कहा- Boycott Bollywood ट्रेंड बंद हो