Shabaash Mithu On Netflix: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) बैक टू बैक जबरदस्त फिल्में लेकर आ रही हैं. वह अपनी हर फिल्म के साथ एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटती है.तापसी की ये ही खासियत फैंस को उनका दीवाना बना देती हैं. तापसी हर बार कुछ अलग लेकर आती हैं जो उनकी पिछली फिल्मों से काफी अलग होता है. तापसी आखिरी बार फिल्म शाबाश मिट्ठू (Shabaash Mithu) में नजर आईं थीं. ये एक स्पोर्ट्स बायोपिक है. जिसमें तापसी क्रिकेटर मिताली राज के किरदार में नजर आई थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है मगर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कमाल दिखा रही है.लगता है तापसी की शाबाश मिट्ठू को लगता है अपनी सही ऑडियन्स मिल गई है. शाबाश मिट्ठू नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है और भारत में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही हैं.
तापसी की फिल्म शाबाश मिट्ठू नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई है. रिलीज होने के बाद ही ये नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. जिसके बाद से तापसी की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपनी खुशी जाहिर की है.
तापसी ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
तापसी ने नेटफ्लिक्स का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें नंबर 1 पर शाबाश मिट्ठू और दूसरे नंबर पर आलिया की डार्लिंग्स है. तापसी ने ट्वीट किया- 'सभी को शुक्रिया, थिएटर में ना सही, ओटीटी पर तो प्यार मिला. और काफी बंपर ओपनिंग लगी है यहां तो.' तापसी ने दूसरे ट्वीट में लिखा- आप सभी को शुक्रिया... शाबास मिट्ठू जब से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है तब से मेरा फोन बजना बंद ही नहीं हुआ है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं, मुझे बहुत खुशी होती अगर आप सभी इसे थिएटर में देखते लेकिन कोई बात नहीं मुझे खुशी है आपने हमारी फिल्म देखी. कठिन परिश्रम कभी भी बिना नोटिस हुए नहीं रहता है.
शाबाश मिट्ठू की बात करें तो ये फिल्म 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है. इस फिल्म में मिताली राज के बचपन से क्रिकेटर बनने तक की कहानी को दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें: जब डॉक्टरों ने कह दिया था 6 महीने से ज्यादा जिंदा नहीं रह पाएंगे Adnan Sami, कभी 230 किलो हुआ करता था वज़न!