Banned Movies In Theatre Available On OTT: हिन्दी सिनेमा (Hindi Cinema) में 'फायर (Fire)' से लेकर 'वाटर (Water)' कुछ ऐसी फिल्में भी सामने आ चुकी हैं जिन्हें उनके कंटेन्ट के चलते बैन कर दिया गया. हालांकि बहुत से दर्शकों (Viewers) को इस तरह की बैन्ड मूवीज (Banned Movies) को देखने के काफी शौकीन होते हैं. अगर आप भी इन बैन फिल्मों को देखने के ख्वाहिशमंद हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर इनका मजा ले सकते हैं.
'फायर (Fire)'
इस फिल्म में दो ऐसे हस्बेंड्स की स्टोरी को दिखाया गया है जो अपनी वाइफ की जगह ब्रह्मचर्य और लवर को सेलेक्ट करते हैं. इसी के बाद दोनों वाइफ एक दूसरे से अपनी जरूरत पूरा करने का सोच लेती हैं. मूवी में शबाना आजमी और नंदिता दास के सीन्स को लेकर इसे बैन कर दिया गया था. हालांकि ओटीटी व्यूअर्स इसका मजा यूट्यूब पर ले सकते हैं.
'एंग्री इंडियन्स गॉडेसेस (Angry Indian Goddesses)'
इस मूवी इंडियन्स देवी देवताओं के बारे में दिखाया गया है. इंडियन सेंसर बोर्ड के हद से ज्यादा फिल्म में सीन हटाने पर मेकर्स ने इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया.
'लोएव (Love)'
इस फिल्म में दो लड़को की लवस्टोरी दिखी गई है. मूवी में होमोसेक्सुअलिटी कंन्टेन्ट के चलते ये फिल्म भी थिएटर्स में रिलीज नहीं हो पाई. इसके बाद इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया.
'किस्सा कुर्सी का (Kissa Kursi Ka)'
आईएमडीबी से 8 की रेटिंग लेने वाली इस पॉलिटिकल मूवी को भी थिएटर्स में रिलीज नहीं होने दिया गया था. हालांकि अब व्यूअर्स इस मूवी का लुत्फ यूट्यूब पर उठा सकते हैं.
'परजानिया (Parzania)'
डिज्नी+हॉटस्टार पर अवेलेबल ये फिल्म गुजरात दंगों पर बेस थी. इसी बात की वजह से इसे थिएटर्स में रिलीज नहीं होने दिया गया.
'ब्लैक फ्राइडे (Black Friday)'
अनुराग कश्यप ने इस फिल्म में मुम्बई बम ब्लास्ट की स्टोरी को दिखाया है. मूवी के कंटेन्ट की वजह से ये थिएटर्स में नहीं रिलीज हो पाई. ओटीटी व्यूअर्स इसे डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
'अनफ्रीडम (Unfreedom)'
इस फिल्म में लेस्बियन कपल की स्टोरी के साथ टेररिज्म को भी दिखाया गया है. इसी बात की वजह से ये फिल्म आजतक फिल्मी पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाई लेकिन व्यूअर्स के लिए ये मूवी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
'वाटर (Water)'
दीपा मेहता (Deepa Mehta) के द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म (Movie) में बाल विधवा की स्टोरी दिखाई गई है. हिन्दू धर्म के अपमान की वजह से इसे थिएटर्स में रिलीज नहीं होने दिया गया. हालांकि दर्शक इसका मजा यूट्यूब (YouTube) पर ले सकते हैं.
'मिर्जापुर' के 'बाउजी' कुलभूषण खरबंदा कितनी दौलत के हैं मालिक? जानिए एक्टर की नेट वर्थ