शाहरुख की 'अंजाम' से लेकर 'मातृभूमि' तक, ओटीटी पर मौजूद ये फिल्में कर सकती हैं आपको डिस्टर्ब
Best Disturbing Movies On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डिस्टर्बिंग मूवीज को पसंद करने वाले 'अंजाम' से लेकर 'मातृभूमि' जैसी जबरदस्त फिल्मों का मजा ले सकते हैं.
The Top Disturbing Hindi Movies On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर कुछ ऐसी भी फिल्में मौजूद हैं जिन्हें देखने के बाद दर्शक सोचने के लिए मजबूर हो सकते हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी व्यूवर्स (Viewers) होते हैं जिन्हें इस टाइप की मूवीज बहुत पसंद आती हैं. अगर आप भी ऐसी ही फिल्मों के लवर हैं तो फिर बिना देर किए ओटीटी (OTT) पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'अंजाम (Anjaam)' से लेकर मनीष झा (Manish Jha) की 'मातृभूमि (Matrubhoomi)' तक इन धांसू हिंदी मूवीज (Hindi Films) को देख कर साइड कर देना चाहिए.
'अंजाम (Anjaam)'
इस फिल्म में रेवेंज स्टोरी को बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया गया है. 'अंजाम' में शाहरुख खान ने बहुत ही खतरनाक आशिक का रोल निभाया है. फिल्म में शाहरुख की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
'बैंडिट क्वीन (Bandit Queen)'
शेखर कपूर के द्वारा डायरेक्ट की हुई इस फिल्म में चंबल की पूर्व डकैत और राजनेता रही फूलन देवी के ऊपर हुए जुल्म की स्टोरी को दिखाया गया है. फिल्म के कई सीन आपको हिलाकर रख सकते हैं. इस फिल्म का मजा प्राइम वीडियो पर लिया जा सकता है.
'अगली (Ugly)'
प्राइम वीडियो पर अवेलेबल इस फिल्म में लालच और जिंदगी में होने वाले नुकसान की स्टोरी को बहुत ही अलग तरीके से दिखाया गया है. इस फिल्म को देखकर दर्शक दंग हो जाएंगे.
'हैदर (Haider)'
विलियम शेक्सपीयर के मशहूर ड्रामे पर बनी विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में कश्मीर के हालात को दिखाया गया है. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
'मातृभूमि (Matrubhoomi)'
ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) जी 5 (Zee 5) पर मौजूद मनीष झा की इस फिल्म में एक औरत से कई मर्दों की शादी की स्टोरी को दिखाया गया है. फिल्म (Film) में कुछ ऐसे सीन हैं जिन्हें देखने के बाद आप डिस्टर्ब हुए बिना रह ही नहीं सकते.
'मेंटलहुड' के बाद अ इस वेबसीरीज से Karisma Kapoor धमाका करने को हैं बेताब, खुद किया खुलासा