Best Heist Thriller Movies On OTT: नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई यामी गौतम स्टारर 'चोर निकल के भागा (Chor Nikal Ke Bhaga)' ने ओटीटी (OTT) पर धमाल मचाने में जरा सी भी कमी नहीं छोड़ी है. इस हीस्ट थ्रिलर फिल्म को व्यूअर्स काफी पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी इस तरह की फिल्में देखने के शौकीन हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर मौजूद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अभिनीत 'डॉन 2 (Don)' से लेकर सलमान खान (Salman Khan) की 'किक (Kick)' तक इन हीस्ट थ्रिलर मूवीज (Heist Thriller Movies) को मिस करने की भूल न करें.


'डॉन 2 (Don 2)'


शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म में बहुत ही अलग स्टाइल से चोरी को दिखाया गया है. मूवी में शाहरुख खान डीजीबी से नोट बनाने वाले प्लेट्स की रॉबरी करते हैं. दर्शकों ने इस मूवी को बहुत पसंद किया था. ओटीटी व्यूअर्स इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.


'धूम 3 (Dhoom 3)'


प्राइम वीडियो पर मौजूद इस शानदार मूवी में बैंक की रॉबरी को दिखाया गया है. फिल्म में उस शातिर चोर का किरदार आमिर खान ने निभाया. इस हीस्ट थ्रिलर फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.


'स्पेशल 26 (Special 26)'


हीस्ट थ्रिलर फिल्मों के लवर्स के लिए अक्षय कुमार स्टारर ये फिल्म बहुत ही जबरदस्त ऑप्शन है. मूवी में कुछ लोग नकली सीबीआई बनकर लूट की घटना को अंजाम देते हैं. आईएमडीबी से 8 की रेटिंग लेने वाली इस 'स्पेशल 26' का व्यूअर्स जियो सिनेमा पर मजा ले सकते हैं.


'किक (Kick)'


इस हीस्ट थ्रिलर मूवी (Heist Thriller Movie) में करप्ट नेताओं के काले धन को लूटने की स्टोरी को दिखाया गया है. फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) ने करप्ट नेताओं के घर लूटकर दर्शकों को किक दी है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बहुत सफल रही थी. हीस्ट फिल्मों के तमाम शौकीन इस फिल्म का लुत्फ डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर उठा सकते हैं.


OTT पर मौजूद 'इशकजादे' से लेकर 'ऊंचाई' तक ये रही Parineeti Chopra बेस्ट मूवीज